समाधान आॅनलाईन होगी 05 अप्रैल को
बड़वानी 02 अप्रैल/मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चैहान की अध्यक्षता में समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम 05 अप्रैल को सायं 4.00 बजे से आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर श्री अजयसिंह गंगवार ने सभी जिला अधिकारियों को विभागीय जानकारी के साथ कलेक्टरेट परिसर स्थित एन.आई.सी. कक्ष में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देष दिये है।
कैंसर से डरना नही, उसे समझे सफलता अवश्य मिलेगी-डाॅ. पेंढारकर
- कैंसर शिविर में 53 रोगियो ने कराया पंजीयन
बड़वानी 02 अप्रैल/आज कैंसर के व्यापक रूप देखने को मिल रहे है। कैंसर का पता चलते ही मरीज जहां जीने की उम्मीद छोड़ देते है वही उसके परिवार के सदस्य हताश हो जाते है। जबकि कैंसर का ईलाज भी दूसरी बीमारी के समान कियाा जा सकता है। जरूरत है कैंसर को समझने की व प्रथम चरण में ही उसे ज्ञात कर सतत् ईलाज कराने की। मुम्बई के कैंसर विशेषज्ञ डाॅ. दिनेश पेंढारकर ने उक्त बाते जिला चिकित्सालय बड़वानी में लगाये गये कैंसर शिविर के दौरान रोगियो एवं उनके परिजनो से कही। शिविर के दौरान डाॅ. पेंढारकर ने कई रोगियो की स्थिति के मद्देनजर रोगियो को विश्वास दिलाया कि ईलाज प्रारंभ होते ही उनकी स्थिति में अवश्य सुधार होगा। शिविर के दौरान 53 रोगियो ने शिविर में पंजीयन कराया। डाॅ. दिनेश पेंढारकर ने रोगियो का परीक्षण व उनके पूर्व से चल रहे ईलाज के दस्तावेज देखकर कैंसर रोगियो का उपचार एवं कीमोथैरेपी की। इस दौरान जिला चिकित्सालय के कैंसर रोग प्रभारी डाॅ. बीएस सैत्या उपस्थित थे।
श्रम मंत्री का दौरा कार्यक्रम
बड़वानी 02 अप्रैल/प्रदेश के श्रम, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं सेंधवा के विधायक श्री अंतरसिंह आर्य 03 अप्रैल को सेंधवा में होने वाले स्थानीय कार्यक्रमो में भाग लेकर 04 अप्रैल को श्री आर्य सेंधवा से नागदा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा शाम को सेंधवा आकर रात्रि विश्राम सेंधवा में ही करेंगे। श्री आर्य 05 अप्रैल को सेंधवा में होने वाले स्थानीय कार्यक्रमो में भी भाग लेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें