नक्सल प्रभावित क्षेत्र नौगढ़ में “एसएसडीपी” की दूसरा बैच प्रारम्भ
चंदौली। जनपद के नकल क्षेत्र नौगढ़ में चंदौली पुलिस द्वारा कम्यूनिटी पुलिसिंग के अन्तर्गत प्रारम्भ की गई महत्वकांक्षी योजना “ लघु कौशल विकास प्रशिक्षण” (एसएसडीपी) के द्वितीय बैच का शुभारम्भ मंगलवार को डीएम कुमार प्रशांत के कर कमलों द्वारा मंत्रोचारण के बीच दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर डीएम ने विभिन्न प्रशिक्षण क्लास रुमों, प्रशिक्षुओं व प्रशिक्षकों से बात की। संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि इस योजना की जितनी तारीफ की जाय उतनी ही कम है। मैं चन्दौली पुलिस को इस बात हेतु बधाई देता हूँ तथा शुभकामना देता हूँ कि यह कार्यक्रम अपनें उद्देश्य म पूर्व की भांति पूर्ण रुपेण सफल हो। इस अवसर पर एसपी अमित वर्मा ने कहा कि चन्दौली पुलिस अब हाथों को हुनर देकर उन्हें रोजगार प्राप्त करनें में जहाँ अपनी अहम भूमिका निरंतर निभाती रहेगी, वहीं इससें जनता और पुलिस के बीच की दूरियां भी कम होगी। कार्यक्रम को पूर्ण सुचारु रुप से चलनें व प्रशिक्षुओं को मुफ्त में सभी प्रकार के संसाधन, प्रशिक्षण, ड्रेस, बैग, कैप,जूते, भोजन आदि की व्यवस्था सभी कुछ चन्दौली पुलिस द्वारा दिया जायेगा इस बात से उपस्थित सभी लोग प्रभावित थें तथा चन्दौली पुलिस को इस कार्यक्रम हेतु भूरि-भूरि प्रशंसा भी कर रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें