दमोह (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 अप्रैल 2016

दमोह (मध्यप्रदेश) की खबर (02 अप्रैल)

सरकार सभी को बुनियादी सुविधाएं दे रही है, क्या पहले की सरकारों ने यह सब किया-वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया
  • विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दौरान पौने दो करोड़ के निर्माण कार्यो का किया भूमिपूजन, रखी आधार शिला

damoh news
सरकार सभी को बुनियादी सुविधाएं दे रही है, क्या पहले की सरकारों ने यह सब किया है, हम बच्चों को गणवेश, साईकिल किताबें तथा मध्यान्ह भोजन और नि:शुल्क दवा तथा उपचार दे रहे हैं। यह बात आज प्रदेश के वित्त, जलसंसाधन, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जयंत कुमार मलैया ने आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों के भ्रमण के दौरान एक करोड़ 74 लाख 52 हजार रूपये के विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कही। भ्रमण के दौरान वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया ने ग्राम किल्लाई में 2 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सामुदायिक भवन का भूमिपूजन, ग्राम अमाटा में 1 करोड़ 60 लाख 13 हजार रूपये से बनने वाली 4.35 किलोमीटर लम्बी प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क भूमिपूजन तथा साहू तिगड्डा में 12 लाख 39 हजार रूपये की लागत से प्राथमिक शाला भवन का भूमि पूजन कर आधार शिला रखी। इस मौके पर वित्त मंत्री ने महिला मण्डली को वाद्य यंत्रों की खरीदी के लिये 10 हजार तथा एक चबूतरा निर्माण कराने की घोषणा की। उन्होंने कहा किल्लाई में 2 लाख रूपये की लागत से एक सामुदायिक भवन बनाया जायेगा, इसके बन जाने से आप लोगों को सामाजिक कार्यक्रम आयोजित करने में कोई परेशानी नहीं होगी। किसी को इलाज कराना हो तो बतायें, रूकने, खाना, दवाई का इंतजाम होगा, किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं है, महिलाओं से कहा 10 हजार रूपये से ढोलक, हारमोनियम, तबला आदि ले लेना। ग्रामीणों द्वारा पानी की समस्या बताये जाने पर उन्होंने कहा किल्लाई और अमाटा में पानी की समस्या का निराकरण किया जायेगा। तत्काल ही लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के एसडीओ को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिये। वित्त मंत्री ने किल्लाई से अमाटा प्रधानमंत्री सड़क का भूमिपूजन करते हुये कहा यह सड़क 4.35 किलोमीटर लम्बाई की है, यह सड़क 1 करोड़ 60 लाख 13 हजार रूपये की लागत से बनेगी। इसके बन जाने से ग्राम वासियों को आने-जाने में सुविधा होगी। चारों तरफ सड़कें बन रहीं है। गांव के अंदर भी सड़क बनेगी।  उन्होंने अमाटा के दो मुहल्लों में पानी की व्यवस्था कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। ग्रामीणों द्वारा घरेलू बिजली की मांग तथा सपेरा समाज के लोगों ने रहने हेतु आवास की बात रखने पर वित्त मंत्री संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिये।  उन्होंने कहा साहू तिराहा पर 12.39 लाख रूपये से एक नवीन प्राथमिक शाला भवन का निर्माण किया जा रहा है, बच्चों को शिक्षा के लिये एक आधुनिक सुविधायुक्त भवन उपलब्ध हो जायेगा। इसके बन जाने से ग्राम के बच्चों को यहां-वहां नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, पूर्व भाजपा अध्यक्ष बिहारीलाल गौतम, जनपद अध्यक्ष आलोक अहिरवार, महामंत्री रमन खत्री, मण्डल अध्यक्ष राजकुमार जैन, सुखनंदन पटैल, एसडीएम राकेश कुशरे, तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन यंत्री पी.एस.पंत, जलसंसाधन विभाग के मुख्य कार्यपालन यंत्री आर.सी.तिवारी, आरईएस के कार्यपालन यंत्री जे.पी. रोहित, पंचम नगर के कार्यपालन यंत्री सुरेन्द्र पीतलिया, एसडीओ वन उईके, सरपंच कपिल सोनी, गुड्डा यादव, डॉ. मुन्ना ठाकुर, संतोष अठ¬ा, सतीश ताम्रकार, ठेकेदार सोनू तिवारी, जिला पंचायत सदस्य रज्जन खंगार, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, अधिकारी, कर्मचारी तथा सम्मानीय मीडिया प्रतिनिधि मौजूद थे।

भरपूर खाना मिलता है, ड्रेस क्यों नहीं पहनी, अब ड्रेस देंगे, पैसा नहीं -वित्त मंत्री जयंत मलैया

भरपेट खाना मिलता है, ड्रेस क्यों नहीं पहने यह बात आज वित्त, जलसंसाधन, वाणिज्यिक कर, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकीमंत्री जयंत कुमार मलैया ने अपने भ्रमण के दौरान ग्राम अमाटा में मध्यान्ह भोजन कर रहे बच्चों से पूंछी। बच्चों ने बताया ड्रेस नहीं मिली, वित्त मंत्री ने कहा गुरूजी बतायें। गुरूजी ने बताया बैंक में पैसा जमा करा दिये हैं। वित्त मंत्री ने कहा क्या पहले बच्चों को ड्रेस, किताबें, एक गांव से दूसरे गांव पढ़ने जाने के लिये साईकिल मिलती थी, नहीं मिलती थीं, टूटी-फूटी स्लेट लेकर स्कूल जाती थीं। पहले की सरकार और अब की सरकार में यही फर्क हैं, उन्होंने कभी ऐसा सोचा ही नहीं था। अब हमारी सरकार बच्चों के लिये इंतजाम कर रही है, अब ड्रेस देंगे पैसे नहीं देंगे। माता पिता का जिम्मेदारी है जब बच्चों को ड्रेस के पैसे खाते में जमा होते हैं तो बच्चों को ड्रेस खरीदकर दें। उन्होंने कहा सरकार बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं करेगी, आज सरकार द्वारा पहले से दुगनी संख्या में स्कूलों का निर्माण कराया गया है, बच्चों को शिक्षा के लिये पुस्तकें नि:शुल्क प्रदान कर रहे हैं, गांव से दूसरे गांव पढ़ने के लिये साईकिल का इंतजाम किया है, मध्यान्ह भोजन दे रहे हैं, यह हमारी सरकार की सोच हैं, बच्चे शिक्षित हों, आगे बढ़ें और देश, प्रदेश और ग्राम का नाम रोशन करें। इस अवसर पर उन्होंने मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता को देखा, बच्चे पुड़ी सब्जी खा रहे थे। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, पूर्व भाजपा अध्यक्ष बिहारीलाल गौतम, जनपद अध्यक्ष आलोक अहिरवार, महामंत्री रमन खत्री, मण्डल अध्यक्ष राजकुमार जैन, सुखनंदन पटैल, एसडीएम राकेश कुशरे, तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग के मुख्य कार्यपालन यंत्री पी.एस.पंत, जलसंसाधन विभाग के मुख्य कार्यपालन यंत्री आर.सी.तिवारी, आरईएस के कार्यपालन यंत्री जे.पी. रोहित, पंचम नगर के कार्यपालन यंत्री सुरेन्द्र पीतलिया, एसडीओ वन श्री उईके, सरपंच कपिल सोनी, गुड्डा यादव, डॉ. मुन्ना ठाकुर, संतोष अठ¬ा, सतीश ताम्रकार, ठेकेदार सोनू तिवारी, जिला पंचायत सदस्य रज्जन खंगार, बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, अधिकारी, कर्मचारी तथा सम्मानीय मीडिया मौजूद थी।

कोई टिप्पणी नहीं: