कोलकाता फ़्लाईओवर हादसे में पुल बनानेवाली कंपनी आईवीआरसीएल पर ग़ैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा कोलकाता में कंपनी के कुछ अधिकारियों से पुुलिस पूछताछ भी कर रही है.
कोलकाता के पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार ने कहा है कि आईवीआरसीएल के पांच लोगों को हैदराबाद में भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया. इसके हैदराबाद स्थित दफ़्तर की जांच पड़ताल के लिए एक पुलिस टीम कोलकाता से हैदराबाद रवाना हो गई है और कोलकाता में इसके दफ़्तर को सील कर दिया गया है.
कोलकाता से दुर्घटना स्थल पर बचाव और राहत दल के मुताबिक़ अब सिर्फ़ मलबा हटाने का काम चल रहा है. घायलों को निकाल लिया गया है लेकिन अब मलबे में किसी जीवित व्यक्ति के होने की संभावना नहीं है. गुरुवार के हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई थी और कई घायल हुए थे. दो किलोमीटर लंबे फ़्लाईओवर का निर्माण साल 2009 में शुरू हुआ था और ये अब तक पूरा नहीं हो पाया था.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें