सूखाग्रस्त इलाकों में पानी पहुंचायेगा रेलवे - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 2 अप्रैल 2016

सूखाग्रस्त इलाकों में पानी पहुंचायेगा रेलवे


नयी दिल्ली, 01 अप्रैल रेलवे देश के सूखाग्रस्त इलाकों में पानी पहुंचाएगा। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने प्रशासन को इस संबंध में आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिये हैं। 

आज जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार महाराष्ट्र सरकार और मध्य रेलवे जोन के अनुरोध पर रेल मंत्रालय ने महाराष्ट्र में लातूर जिले के सूखाग्रस्त इलाकों में पानी पहुंचाने के लिए 50 टैंकर जैसे डिब्बों वाली दो मालगाड़ी की व्यवस्था की है। दो मालगाड़ियों को पानी भरने के लिए 275 किलोमीटर लंबे सोलापुर प्रखंड के पंढारपुर-लातूर सेक्शन में तैनात किया जाएगा। इन दोनों मालगाड़ियों को गर्मियों में लातूर में तैनात किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: