ग्राम उदय से भारत उदय अभियान की तैयारियो से संबंधित बैठक हुयी आयोजित
- 14 अप्रैल से 31 मई 2016 तक ग्राम पंचायतो मे सघन ग्रामसभा का आयोजन
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान चलाकर ग्राम सभाओ का आयोजन 14 अप्रैल 2016 को डा. भीमराव अंबेडकर की जंयती से प्रारंभ कर 31 मई 2016 तक किया जावेगा। इस दौरान जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायतो के 1017 ग्रामो में ग्राम सभाए आयोजित होगी। कलेक्टर डा. सुदाम खाडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियो की उपस्थिति में तैयारियो के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। डा. सुदाम खाडे ने बताया की ग्राम पंचायतो में ग्राम सभाओ का आयोजन कर ग्राम पंचायत विकास योजना तैयार की जावेगी। 14 अप्रैल को डा. अम्बेडकर की जंयती पर प्रथम ग्राम सभा का आयोजन किया जावेगा, इसके पश्चात 15 अपे्रल से 15 मई के बीच प्रत्येक ग्राम पंचायत में सघन ग्राम सभाओ का आयोजन होगा जिसमे पहले दिन ग्राम पंचायत विकास योजना की तैयारी एवं चर्चा दूसरे दिन समस्त हितग्राही मूलक योजनाओ की समीक्षा एवं चर्चा तथा तीसरे दिन कृषि येाजना पर चर्चा की जावेगी।
महिलाओ एवं दिव्यांगो के शिविर होगे आयोजित - 1 मई से 31 मई के मध्य महिला स्वास्थ्य शिविर तथा निःशक्तजन परीक्षण एवं वितरण शिविर का आयोजन किया जावेगा। डा. खाडे ने समस्त एसडीएम एवं सीईओ जनपद पंचायत को निर्देशित किया की ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के संबंध में किये जाने वाले कार्यो की जानकारी प्रत्येक ग्राम में चस्पा करें। साथ ही प्रत्येक ग्राम के लिए नोडल अधिकारियो का निर्धारण कर सूची प्रस्तुत करें।
प्रतिमाह ग्राम सभा होगी आयोजित, अपात्र बीपीएल कार्ड होगें निरस्त - डा. खाडे ने बताया की वर्ष मे 4 अनिवार्य ग्राम सभाओ के आयोजन के साथ ही अब प्रत्येक माह ग्राम सभाओ का आयोजन किया जावेगा। ग्राम सभाओ मे बीपीएल सूची चस्पा की जावेगी जिससे अपात्र बीपीए कार्ड धारियो का नाम काटा जावेगा तथा पात्र हितग्राहियो का नाम जोडने के लिए ग्राम सभा प्रस्तावित करेगी, ग्राम सभाओ में पेंशन योजना, बीमा योजना, आवास योजना, छात्रवृत्ति, खाद्यान्न पात्रता पर्ची, लाडली लक्ष्मी योजना, महात्मा गांधी नरेगा, स्कूल चले अभियान, स्वच्छता अभियान आदि के संबंध में किये गये तथा किये जाने वाले कार्यो की चर्चा की जावेगी।
कृषि, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जारी - अभियान के अंतर्गत कृषि विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओ के प्रचार-प्रसार तथा किसानो को प्रशिक्षित किये जाने के कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश डा. खाडे ने दिये वही स्वास्थ्य शिविरो का आयोजन स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से किये जाने की तैयारी करने के निर्देश भी दिये गये है। स्कूल चले अभियान अंतर्गत ग्राम शिक्षा पंजी संधारित करने तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को पेयजल से संबंधित व्यवस्थाओ को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये ।
ये रहे उपस्थित - ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के संबंध में आयोजित बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डा. आर.आर. भोसले, अपर कलेक्टर डा. केदार सिंह, के साथ समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं समस्त विभाग प्रमुख उपस्थित रहें।
जिला योजना समिति की बैठक 04.04.16 को होगी आयोजित
कलेक्टर डा. सुदाम खाडे ने बताया की 4 अप्रैल 2016 को जिले के प्रभारी मंत्री माननीय श्री रामपाल सिंह जी की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभा कक्ष मे दोपहर 12ः00 बजे से किया जावेगा। डा. खाडे ने समस्त संबंधित जिला अधिकारियो को निर्देशित किया है कि, विभागीय जानकारी के साथ निश्चित समय पर बैठक मे उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
विवाह एवं निकाह का आयोजन 26 को
मध्यप्रदेश शासन की योजना अंतर्गत जनपद पंचायत इछावर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना अंतर्गत विवाह सम्मेलन एवं निकाह का आयोजन 26 अप्रैल,2016 को सम्पन्न होना तय हुआ है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत इछावर ने बताया कि पात्रता की पुष्टि हेतु आवेदक को आवेदन के साथ यह दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा जिसमें 01. आवेदन पत्र 02. वर से सम्बंधित जानकारी भाग ब 03. ज्ञान का प्रोफार्मा 04. वर-वधु का आयु सम्बंधी दस्तावेज-01. अंकसूची, 02.वोटर आई.डी., 03.शाला प्रमाण-पत्र 05. राशन कार्ड की छायाप्रति वर-वधु 06. आय प्रमाण-पत्र वधु का या बी.पी.एल./ए.ए.वाय राशनकार्ड की छायाप्रति 07. यदि वर या वधु निःशक्त है तो निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना का प्रपत्र 08. शौचालय होने का प्रमाण-पत्र 09. ग्राम पंचायत का प्रमाण-पत्र वर-वधु 10. वर -वधु के छः-छः पासपोर्ट साईज के फोटो 11. शपथ पत्र वर पक्ष वधु पक्ष 12. वर का प्रमाण-पत्र ग्राम पंचायत 13. वधु का प्रमाण-पत्र ग्राम पंचायत 14. जांच प्रतिवेदन 15. ग्राम पंचायत/नगर पंचायत/नगरपालिका का प्रमाणीकरण 15. वर-वधु की राष्ट्रीयकृत बैंक खाता पासबुक की छायाप्रति, 16. विधवा होने की स्थिति में पूर्व पति का मृत्यु प्रमाण-पत्र, 17. परित्यकता होने की स्थिति में न्यायालीन आदेश की प्रति आदि अनिवार्य रूप से आवेदन पत्र के साथ प्रस्तुत करें। ग्राम पंचायतांें को विवाह योग्य कन्याओं के पंजीयन की कार्यवाही सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें