पिपलानी में 114 गोंड आदिवासी जोड़ों का मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में विवाह संपन्न
- मुख्यमंत्री ने दिया आशीर्वाद
सीहोर जिले के नसरुल्लागंज विकासखण्ड के सुदूर आदिवासी अंचल के ग्राम पिपलानी में गोंड आदिवासी समुदाय के 114 जोड़ों का मुख्यमंत्री कन्यादान योजनान्तर्गत विवाह संपन्न हुआ। इनमें एक जोड़ा दिव्यांग तथा दो दिव्यांग दुल्हे भी सम्मिलित थे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नव युगलों को सुखी वैवाहिक जीवन की शुभकामनाऐं देते हुए आशीर्वाद दिया तथा आयोजन समिति को बड़ी विनम्रता से स्वयं के स्वागत के लिये यह कहते हुए इंकार कर दिया कि मेरी भांजियों की शादी है, स्वागत तो मैं करुंगा बारातियों का।
योजना में जनपद अध्यक्ष के पुत्र की हुई शादी की सराहना की
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन के दौरान नसरुल्लागंज जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुलारीबाई धुर्वे के पुत्र की शादी भी इस योजनान्तर्गत पिपलानी में संपन्न होने पर सराहना करते हुए इसे अनुकरणीय पहल बताया। उन्होने प्रदेश में आदिवासी के कल्याणार्थ चलाई जा रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रदेश में 2 लाख 16 हजार वन भूमि के पट्टे वितरित किये गये हैं। आवास के पट्टे दिये जाने का कार्य भी किया जा रहा है। वर्ष 2022 तक प्रदेश में कोई भी आवासहीन नहीं रहेगा। उन्होने कहा कि संपूर्ण गोंडवाना का विकास किया जा रहा है। भोपाल में रानी कमलावती की प्रतिमा स्थापित की जायेगी तथा उनके महल का जीर्णोद्धार किया जायेगा। उन्होने कहा कि मैं आदिवासी समाज को इसलिये दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं कि इनमें बेटे-बेटी में भेद नहीं किया जाता है, दोनों को एक सामान माना जाता है। कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री कुंवर विजय शाह ने नवयुगलों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रदेश में गौंड समाज के इतिहास को प्रकट करने तथा संरक्षण संवर्धन में मुख्यमंत्री श्री चौहान के विशेष प्रयास रहे हैं। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में इस वर्ग के उत्थान हेतु अनेक योजनाओं का सफलता पूर्वक संचालन हो रहा है। मंत्री श्री शाह ने सभी नव दम्पत्तियों को दीवार घड़ी उपहार में दी। इसके मुख्यमंत्री ग्राम बावडिय़ाखेड़ा में यज्ञ कार्यक्रम में शामिल हुए। उसके बाद ग्राम रफीकगंज (लोदड़ी) में कृषि उपज मण्डी नसरुल्लागंज की अध्यक्ष श्रीमती लीलाबाई रामजी यादव के पुत्र के विवाह में सम्मिलित हुए और नवयुगल को आशीर्वाद दिया। उन्होने ग्रामवासियों को बताया कि सनरोहा और मोगरा में डेम निर्माण के लिये सर्वे का कार्य चल रहा है। इस अवसर पर सीहोर जिला प्रभारी मंत्री ठाकुर रामपालसिंह, मार्कफेड अध्यक्ष श्री रमाकांत भार्गव, निगम अध्यक्ष द्ववय, श्री राजेन्द्र सिंह राजपूत एवं श्री गुरुप्रसाद शर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रघुनाथसिंह भाटी, श्री रवि मालवीय, श्री लखन यादव, श्री देवीप्रसाद धुर्वे, श्री दुर्गा एक्का सहित अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर डॉ.सुदाम खाडे, एसपी श्री मनीष कपूरिया सहित शासकीय सेवक तथा बड़ी संख्या में वर वधुओं के परिजन और क्षेत्रवासी उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें