24 जून को रिलीज हो रही फिल्म की प्रमोशन के लिए फिल्म के डायरेक्टर सौरभ वर्मा, एक्टर शिव पंडित, एक्ट्रेस संदीपा धार और म्यूजिक कम्पोजर सुमित सेठी दिल्ली पहुंचे। इस मौके पर फिल्म 7 आर्स टू गो की टीम ने मीडिया से फिल्म से रिलेटिड एक्सपीरियंस को शेयर किया। “7 आर्स टू गो” एक इन्वेसटिगेशन थ्रिलर पर बेस्ड फिल्म है जिसमें एक्टर यानि शिव पंडित पुलिस को 7 घंटे में कातिल घंटे में पकड़ने के लिए बोलता है। इन 7 घंटो के अंदर पुलिस कैसे कातिल को पकड़ती है इसी पर बेस्ड है फिल्म “7 आर्स टू गो”। एक्टर शिवपंडित से पूछा कि आपको यह रोल कैसे मिला ? शिव पंडित ने बताया कि ‘फिल्म के डायरेक्टर सौरभ वर्मा ने मेरा टैलेंट देखा और मुझ पर विश्वास किया इसके लिए मैं उनका आभारी हूं। क्योंकि हर कोई बड़े एक्टर की डिमांड करता है पर मुझे लगता है कि फिल्म को उसकी स्टोरी चलाती है। फिल्म में पुलिस का रोल कर रही एक्ट्रेस संदीपा धार से जब पूछा गया कि आपने इस रोल के लिए अपने आप को कैसे तैयार किया? संदीपा ने कहा कि ‘मैंने फिल्म को करने से पहले मैंने मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ली फिर मैं इस फिल्म के लिए अपने आप को तैयार कर पाई। हां मगर मैंने जिम को अवॉइड किया।’
बुधवार, 22 जून 2016

“7 आर्स टू गो” में मिलेगा इन्वेस्टिगेशन सीरीज का मजा
Tags
# मनोरंजन
# सिनेमा
Share This
Newer Article
आचार्य तुलसी : जिनका संवाद सन्देश बन गया
Older Article
फिटनेश के प्रति सजग है अभिनेता रीतेश देशमुख
मुंबई : जानवरों और प्रकृति से प्रेम करने का सन्देश देती है फिल्म द सिक्रेट ऑफ देवकाली
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025मुंबई : सलमान खान की बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन ने शुरू किए गरीबों के लिए नेत्र शिविर
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025मुंबई : ‘शौंकी सरदार’ में होगा गुरु रंधावा का एक्शन अवतार
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें