कैंसर,मधुमेह और ह्दयरोग जैसी गैर संक्रामक बीमारियां बड़ी चुनौती: नड्डा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जून 2016

demo-image

कैंसर,मधुमेह और ह्दयरोग जैसी गैर संक्रामक बीमारियां बड़ी चुनौती: नड्डा

2016_6%2524largeimg22_Jun_2016_135923227
नयी दिल्ली,22जून, केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कैंसर,मधुमेह और ह्दय रोग जैसी गैर संक्रामक बीमारियों को एक बड़ी चुनौती बताते हुए अाज कहा कि ये रोग संक्रामक रोगों से कम खतरनाक नहीं है ऐसे में सरकार ने इनकी रोकथाम के उपायों को प्राथमिकता देने का फैसला किया है। श्री नड्डा आज यहां गैर संचारी रोगों के राष्ट्रीय वार्षिक सम्मेलन के उद्दघाटन अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अब तक यही सोच रही है कि संक्रामक बीमारियां बड़ा खतरा होती हैं लेकिन अब कैंसर,मधुमेह,ह्दय और श्वसन संबधी रोग जैसी गैर संक्रामक बीमारियों का प्रकोप भी लगातार बढ़ता जा रहा है। 

असंयत जीवन शैली से जुड़ी ये बीमारियां स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बड़ी चुनौती बन चुकी हैं। ऐसे में इससे निबटने के लिए 2010 में बनाई गई राष्ट्रीय नीति एनपीसीडीसीएस में थोड़ा बदलाव लाते हुए गैर संचारी रोगों की रोकथाम और प्रारंभिक अवस्था में ही पता लगाकर इनके उपचार के उपायों को प्राथमिकता देने का फैसला किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि अब तक देश के 468 जिलों को एनपीसीडीसीएस के दायरे में लाया जा चुका है। करीब 100 जिलों में मधुमेह और उच्च रक्तचाप की जांच की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। अब तक छह करोड़ 50 लाख लोगों की ऐसी जांच हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गैर संचारी रोगों से निबटने की नीति को पूरे देश में प्रभावी तरीके से लागू करने में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन बड़ा योगदान कर रहा है। राज्य सरकारों से भी इसमें सहयोग की अपेक्षा की जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार ह्दय और श्वसन सबंधी बीमारियां तथा कैंसर और मधुमेह चार प्रमुख गैर संचारी रोग हैं। देश में 60 फीसदी असामयिक मौत इन बीमारियों की वजह से ही होती हैं। श्री नड्डा ने सम्मेलन में गैर संचारी रोगों के प्रति जागरुकता पैदा करने के लिए मीडिया अभियान का भी शुभारंभ किया। सम्मेलन के उद्घाटन अवसर पर आयुष मंत्री श्रीपद यसो नाइक और स्वास्थ्य तथा आयुष मंत्रालय के कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *