टॉपर्स घोटाले के मास्टरमाइंड लालकेश्वर और उषा समेत सात अभियुक्त जेल भेजे गये - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

  
प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जून 2016

demo-image

टॉपर्स घोटाले के मास्टरमाइंड लालकेश्वर और उषा समेत सात अभियुक्त जेल भेजे गये

jail
पटना 21 जून, बिहार के बहुचर्चित टॉपर्स घोटाले के मास्टरमाइंड और बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद तथा उनकी पत्नी और जनता दल यूनाइटेड:जदयू: की पूर्व विधायक डा.उषा सिन्हा की आज पटना व्यवहार न्यायालय में पेशी हुई और उसके बाद उन्हें चार जुलाई तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया । उत्तर प्रदेश के वाराणसी में कल गिरफ्तार किये गये लालकेश्वर प्रसाद और उनकी पत्नी को घोटाले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) की टीम ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आज पटना आयी । उनके साथ उनके संबंधी प्रभात जायसवाल को भी पटना लाया गया जिन्होंने श्री प्रसाद और डा.सिन्हा को वाराणसी में छुपाने में मदद की थी । तीनों को सीधे निगरानी (सतर्कता) के विशेष न्यायाधीश राघवेन्द्र कुमार सिंह की अदालत में पेश किया गया लेकिन अदालत की कार्य अवधि समाप्त हो जाने के कारण उन्हें विशेष न्यायाधीश के आवास पर ले जाया गया और वहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए चार जुलाई तक के लिए केन्द्रीय आदर्श कारा बेउर भेज दिया गया । इससे पूर्व श्री प्रसाद और उनकी पत्नी की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीरेन्द्र कुमार की अदालत में अग्रिम जमानत के लिए दी गयी अर्जी को उनकी गिरफ्तारी हो जाने के कारण वापस ले लिया गया । अब दोनों नियमित जमानत के लिए अर्जी दायर करेंगे ।

अदालत में श्री प्रसाद और डा.सिन्हा की ओर से बताया गया कि दोनों की तबीयत खराब है । इसपर न्यायाधीश ने बेउर के जेल अधीक्षक को दोनों के स्वास्थ्य की जांच कराकर उसकी रिपोर्ट अदालत को सौंपने का निर्देश दिया।इसके साथ ही विशेष अदालत में दोनों अभियुक्तों को पुलिस रिमांड पर सौंपने के लिए भी एसआईटी की ओर से अर्जी दी गयी । इसपर श्री प्रसाद और डा. सिन्हा की ओर से भी एक याचिका दायर की गयी जिसमें कहा गया है कि पुलिस रिमांड में पूछताछ के संबंध में सर्वोच्च न्यायालय ने जो मापदंड निर्धारित किया है उसका पालन किया जाये। दोनों अर्जियों पर कल सुनवाई होगी । इससे पूर्व कल मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ओमप्रकाश की अदालत में एसआईटी की ओर से श्री प्रसाद और उनकी पत्नी के खिलाफ कोतवाली थाना में छह जून को दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धारा 8, 9 और 13 को जोड़ने के लिए अर्जी दायर की गयी थी जिसे अदालत ने स्वीकार करते हुए इस मामले को निगरानी के विशेष न्यायाधीश राघवेन्द्र कुमार सिंह की अदालत में स्थानांतरित कर दिया था । टॉपर्स घोटाले के मामले में ही आज चार अन्य अभियुक्तों रीता कुमारी, डा.कुमारी शकुंतला, नंदकिशोर राय (सभी मुजफ्फरपुर) और निशु सिंह वैशाली को भी निगरानी की विशेष अदालत में पेश किया गया । निगरानी के विशेष न्यायाधीश श्री सिंह ने उन्हें भी चार जुलाई तक के लिए जेल भेज दिया । 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *