सोल, 22 जून, उत्तर कोरिया आज मध्यम दूरी तक मार करने वाली अपनी दो मिसाइलों का प्रक्षेपण किया और अमेरिका के अनुसार उसकी दोनों मिसाइलें जापान के पास समुद्र में जा गिरी। उत्तर कोरिया ने अपनी पहली मिसाइल का परीक्षण विफल होने के बाद दूसरी मिसाइल दागी जिसने 400 किलोमीटर की दूरी तय की। इसे अत्यन्त प्रभावशाली माना गया। दक्षिण कोरिया के अनुसार उसकी पहली मिसाइल का परीक्षण सफल रहा इसके दो घंटे बाद ही उसने दूसरी मिसाइल का प्रक्षेपण किया। जापान ने कहा है कि इससे उसकी सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ा है। उसने मिसाइल परीक्षण को देखते हुये अपनी सेना को सतर्क कर दिया था। उत्तर कोरिया ने अपनी मिसाइलों का प्रक्षेपण अपने पूर्वी तट के बाेनसफ शहर से किया। जिस मिसाइल का उसने प्रक्षेपण किया उसका नाम मुसूदन मिसाइल बताया गया है जो मध्यम दूरी तक मार करने वाली है। जापान ने उत्तर कोरिया की मिसाइलों के प्रक्षेपण का कड़ा विरोध किया है और कहा है कि इस प्रक्षेपण से उसने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव का उल्लंघन किया है। दक्षिण कोरिया ने उत्तर कोरिया के मिसाइल प्रक्षेपण से उत्पन्न सुरक्षा स्थिति पर विचार के लिए अपनी सुरक्षा परिषद की बैठक बुलायी है।
बुधवार, 22 जून 2016

उत्तर कोरिया ने दो मिसाइलों का प्रक्षेपण किया
Tags
# विदेश
Share This
Newer Article
भारतीय अंतरिक्ष यात्रा में नया अध्याय, एक साथ 20 उपग्रह प्रक्षेपित
Older Article
मुख्तार को लेकर मुलायम परिवार में मतभेद,
विचार : क्या सरकारें बीजिंग+30 बैठक में जेंडर समानता पर ठोस कदम उठायेंगी?
आर्यावर्त डेस्कMar 16, 2025आलेख : अमेरिका की खनिजों को लेकर साम्राज्यवादी सोच
आर्यावर्त डेस्कMar 11, 2025आलेख : ट्रंप टैरिफ से भारतीय निर्यातकों में हड़कंप
आर्यावर्त डेस्कMar 08, 2025
Labels:
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें