पटना 18 जून, बिहार और पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश में आतंक का पर्याय कुख्यात शंभू सिंह ने आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया । वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां बताया कि वर्ष 1992 से ही अपराध जगत में सक्रिय शंभू सिंह ने आज उनके समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया । शंभू सिंह पर पटना और मुजफ्फरपुर के अलावा अन्य राज्यों तथा आर्थिक अपराध इकाई में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के 24 से अधिक मामले दर्ज हैं ।पुलिस को लंबे समय से शंभू की तलाश थी । श्री महाराज ने बताया कि शंभू सिंह से पूछताछ के क्रम में कई अहम जानकारियां मिली है जिसके आधार पर तहकीकात जारी है । उन्होंने उम्मीद जाहिर की कि उसके गिरोह के अन्य साथी पुलिस के दबाव के कारण जल्द ही या तो आत्मसमर्पण कर देंगे या गिरफ्तार किये जायेंगे । उल्लेखनीय है कि पिछले माह पटना पुलिस की विशेष टीम ने इसी गिरोह के कुख्यात मंटू को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया था । कुख्यात मंटू का लखनऊ के गोमती नगर में आलिशान मकान है। शंभू सिंह के खिलाफ गोमतीनगर थाना में कई मामले दर्ज हैं ।
सोमवार, 20 जून 2016
बिहार-उत्तर प्रदेश का आतंक शंभू सिंह ने आत्समर्पण किया
Tags
# अपराध
# उत्तर-प्रदेश
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
अपराध,
उत्तर-प्रदेश,
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें