वाडा प्रमुख रीडी के बयान पर भड़कीं शारापोवा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 22 जून 2016

demo-image

वाडा प्रमुख रीडी के बयान पर भड़कीं शारापोवा

maria-sharapova-20150831_b6a63960e5554b4db7d29203cd57e9af_BD3BC8C98C33446A873B538A6C062DF9
न्यूयार्क, 21 जून, टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) के प्रमुख क्रेग रीडी के आय संबंधी बयान पर आपत्ति जताते हुए माफी मांगने को कहा है। डोपिंग के आरोप में दाे वर्ष का प्रतिबंध झेल रहीं पांच बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन शारापोवा के वकील जॉन हैगर्टी ने टेनिस स्टार की तरफ से आपत्ति दर्ज कराते हुए रीडी से माफी की मांग की है। रीडी ने सोमवार को कहा था कि शारापोवा की कुल वार्षिक कमाई वाडा की कमाई से अधिक है। शारापोवा के वकील ने रीडी के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा “वाडा या अदालत की आंखों में न्याय अंधा होना चाहिए जिसमें खिलाड़ी की कमाई भी शामिल हैै। उन्हें इस बयान के लिए शारापोवा से माफी मांगनी चाहिए। ऐसे में प्रशंसक ये ना सोचें कि विभिन्न खिलाड़ियों की रैकिंग और कमाई के अनुसार प्रति वाडा के मानक अलग अलग हैं।” अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने प्रतिबंधित पदार्थ मेलोडोनियम का सेवन करने के आरोप में मार्च में शारापोवा पर दो वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया था। शारापोवा पिछले 11 वर्ष से लगातार सर्वाधिक कमाई करने के मामले में नंबर एक स्थान पर काबिज शारापोवा से इस वर्ष यह ताज भी छिन गया। डोपिंग में नाम आने के बाद से कई बड़े ब्रांड ने भी रूसी खिलाड़ी से भी किनारा कर लिया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

undefined

संपर्क फ़ॉर्म

नाम

ईमेल *

संदेश *