न्यूयार्क, 21 जून, टेनिस स्टार मारिया शारापोवा ने विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी (वाडा) के प्रमुख क्रेग रीडी के आय संबंधी बयान पर आपत्ति जताते हुए माफी मांगने को कहा है। डोपिंग के आरोप में दाे वर्ष का प्रतिबंध झेल रहीं पांच बार की ग्रैंड स्लेम चैंपियन शारापोवा के वकील जॉन हैगर्टी ने टेनिस स्टार की तरफ से आपत्ति दर्ज कराते हुए रीडी से माफी की मांग की है। रीडी ने सोमवार को कहा था कि शारापोवा की कुल वार्षिक कमाई वाडा की कमाई से अधिक है। शारापोवा के वकील ने रीडी के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा “वाडा या अदालत की आंखों में न्याय अंधा होना चाहिए जिसमें खिलाड़ी की कमाई भी शामिल हैै। उन्हें इस बयान के लिए शारापोवा से माफी मांगनी चाहिए। ऐसे में प्रशंसक ये ना सोचें कि विभिन्न खिलाड़ियों की रैकिंग और कमाई के अनुसार प्रति वाडा के मानक अलग अलग हैं।” अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ ने प्रतिबंधित पदार्थ मेलोडोनियम का सेवन करने के आरोप में मार्च में शारापोवा पर दो वर्ष का प्रतिबंध लगा दिया था। शारापोवा पिछले 11 वर्ष से लगातार सर्वाधिक कमाई करने के मामले में नंबर एक स्थान पर काबिज शारापोवा से इस वर्ष यह ताज भी छिन गया। डोपिंग में नाम आने के बाद से कई बड़े ब्रांड ने भी रूसी खिलाड़ी से भी किनारा कर लिया है।
बुधवार, 22 जून 2016

वाडा प्रमुख रीडी के बयान पर भड़कीं शारापोवा
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें