धर्मशाला, 21 जून, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने सीनियर और जूनियर खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के लिए योग की कक्षाएं शुरु करने का एेलान किया है। बीसीसीआई के पहले वार्षिक क्रिकेट सम्मेलन का उद्घाटन करने पहुंचे ठाकुर ने यहां मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर कहा “बीसीसीआई और हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ (एचपीसीए) अपने क्रियाकलापों में योग को भी शुरु करेगा। एचपीसीए सभी जूनियर और सीनियर खिलाड़ियों के लिए योग की कक्षाएं शुरु करेंगी जिससे उन्हें फायदा मिले और स्वास्थ्य भी बेहतर बना रहे। इसके लिए शिविर भी शुरु किए जाएंगे जिससे खिलाड़ियों को फायदा मिलता रहे।” ठाकुर ने कहा “बीसीसीआई भी राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों के अलावा उभरते खिलाड़ियों के लिए भी योग शिविर का आयोजन करेगा जिससे खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के साथ ही उनकी क्षमता भी बेहतर बनी रहे।” इससे पहले ठाकुर और स्टार आफ स्पिनर हरभजन सिंह ने धर्मशाला स्थित हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में बड़ी संख्या में छात्रों के साथ अंतरराष्ट्रीय योग कार्यक्रम में शिरकत की।
ठाकुर ने योग दिवस के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा “योग दिवस केवल भारत में ही नहीं मनाया जा रहा है। इसको लेकर युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक में उत्साह है। सभी लोग शारीरिक, मानसिक, भावनात्मक और आध्यात्मिक स्तर पर स्वस्थ रहने के लिए योग को अपने जीवन में शामिल करना चाहते हैं। प्रधानमंत्री ने योग का प्रसार एक जीवन पद्धति के तौर पर पूरी दुनिया में किया है।” उन्होंने कहा “योग केवल किसी एक धर्म विशेष के साथ ही नहीं जुड़ा हुआ है। आज पूरी दुनिया आतंकवाद की समस्या से जूझ रही है और युवा वर्ग तनाव में जी रहा है। ऐसे में योग ही हर स्तर पर सुकून प्रदान कर रहा है और यही इसकी विशेषता भी है। योग का ज्ञान रखने वाले सभी लोग इसका प्रसार करें।” ठाकुर ने एचपीसीए स्टेडियम में भारतीय बोर्ड के पहले वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन किया। बीसीसीआई की ओर से आयोजित यह सम्मेलन 21 से 24 जून तक चलेगा और भविष्य में भी इसके हाेने की उम्मीद है। सम्मेलन में घरेलू क्रिकेट को मजबूत करने पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने जिम्बाब्वे में सामने आई दुष्कर्म की घटना पर कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार करते हुए कहा “टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी किसी घटना से नहीं जुड़ा है। पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है और इस पर कोई भी प्रतिक्रिया देना अभी उचित नहीं है।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें