नयी दिल्ली,22 जुलाई, संसद की फिल्म सोशल मीडिया पर डालने के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) के लाेकसभा सदस्य भगवंत मान की बर्खास्तगी की मांग को लेकर आज संसद के दोनों सदनों में जबरदस्त हंगामा हुआ और काेई कामकाज नहीं हो सका। लोकसभा में सदन की कार्यवाही शुुरु होती ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने श्री मान की बर्खास्तगी की मांग की और हंगामे के कारण एक बार के स्थगन के बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी जबकि राज्यसभा तीन बार के स्थगन के बाद भोजनावकाश के उपरांत दिनभर के लिए स्थगित कर दी गयी। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने यहां तक कहा कि यह मामला बहुत गंभीर है और इसमें कार्रवाई आवश्यक है तथा इस मामले वह देखेंगी।
सदन में सत्तापक्ष के अलावा कांग्रेस और अन्य दलों के सदस्यों ने भी श्री मान के खिलाफ कार्रवाई की मांग की और हंगामा किया। राज्यसभा में सत्ता पक्ष के सदस्य इतने उत्तेजित थे कि तीन केंद्रीय मंत्रियों निर्मला सीतारमण, मुख्तार अब्बास नकवी और अर्जुन मेघवाल ने कडी निंदा करते हुए श्री मान के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। श्री मेघवाल तो हंगामे करते सभापति के आसन के पास जाकर नारेबाजी भी करने लगे। श्रीमती महाजन ने कहा कि श्री मान के आचरण को लेकर सर्वश्री प्रेम सिंह चंदूमाजरा, जनार्दन सिग्रीवाल, डॉ. चिंतामणि मालवीय, किरीट सोमैया आदि के विशेषाधिकार हनन नोटिस मिले हैं। उन्हें श्री राजेश रंजन, भृर्तहरि मेहताब आदि के इसी मुद्दे पर शिकायत एवं कार्यस्थगन प्रस्ताव मिले हैं जिन पर वह विचार करेंगी। उन्होंने कहा, “मैं मानती हूं कि संसद की सुरक्षा एक गंभीर मसला है और इसके लिये 13 लोगों की जान जा चुकी हैं। मैं मानती हूं कि कोई ना कोई कार्रवाई अवश्य होनी चाहिये। मैं इस पर सोचूंगी।” भोजनावकाश के बाद उप सभापति पी जे कुरियन ने सदन की कार्यवाही शुरू करते हुए निजी विधेयक पेश करने के लिए सदस्य का नाम पुकारा तो खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर अपने स्थान पर खडी हो गयीं और भगवंत मान को बर्खास्त करने की मांग करने लगी। इससे भारतीय जनता पार्टी और सत्ता पक्ष के सभी सदस्य वित्त राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल के नेतृत्व में नारे लगाते हुए आसन के समक्ष आ गए। ये ‘भगवंत मान को बर्खास्त करो’ के नारे लगा रहे थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें