नयी दिल्ली/चेन्नई, 22 जुलाई, चेन्नई से आज सुबह 29 लोगों को लेकर पोर्ट ब्लेयर जा रहा भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान एएन -32 बंगाल की खाड़ी के ऊपर लापता हो गया, विमान में चालक दल के छह सदस्यों सहित कुल 29 लोग सवार हैं। सूत्रों ने बताया कि इस विमान ने सुबह लगभग साढ़े सात बजे वायु सेना के चेन्नई स्थित ताम्बरम हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के लगभग एक घंटे बाद जब यह विमान बंगाल की खाड़ी के ऊपर से गुजर रहा था तभी लापता हो गया। विमान से आठ बजे आखिरी बार संपर्क किया गया था। इसके बाद वह वायुसेना के रडार से गायब हो गया।
वायु सेना के अनुसार विमान को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे पोर्ट ब्लेयर उतरना था लेकिन वह अभी तक वहां नहीं पहुंचा है। सूत्रों के अनुसार विमान का पता लगाने के लिए नौसेना,तटरक्षक बल और वायु सेना ने बंगाल की खाडी में व्यापक खोज अभियान शुरू कर दिया है । नौसेना ने अपने चार जलपोतों और टोही विमानों को अभियान में लगा दिया है। नौसेना,वायुसेना और तटरक्षक बल ने विमान की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। नौसेना ने पी-8आई और डोर्नियर विमान को खोज अभियान में लगाया है। चार जहाजों करमुख, घड़ियाल, ज्याेति और कुथार भी लापता विमान की तलाश कर रहे हैं। एएन-32 वायुसेना के सबसे भरोसेमंद विमानों में से एक है। इसमें छोटी हवाई पट्टी से उड़ान भरने और उस पर उतरने की क्षमता है। यह एक हल्का सैन्य परिवहन बहुपयोगी विमान है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें