29 लोगों को लेकर जा रहा वायुसेना का विमान लापता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जुलाई 2016

29 लोगों को लेकर जा रहा वायुसेना का विमान लापता

air-force-plane-carrying-29-people-missing
नयी दिल्ली/चेन्नई, 22 जुलाई, चेन्नई से आज सुबह 29 लोगों को लेकर पोर्ट ब्लेयर जा रहा भारतीय वायुसेना का परिवहन विमान एएन -32 बंगाल की खाड़ी के ऊपर लापता हो गया, विमान में चालक दल के छह सदस्यों सहित कुल 29 लोग सवार हैं। सूत्रों ने बताया कि इस विमान ने सुबह लगभग साढ़े सात बजे वायु सेना के चेन्नई स्थित ताम्बरम हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के लगभग एक घंटे बाद जब यह विमान बंगाल की खाड़ी के ऊपर से गुजर रहा था तभी लापता हो गया। विमान से आठ बजे आखिरी बार संपर्क किया गया था। इसके बाद वह वायुसेना के रडार से गायब हो गया। 

वायु सेना के अनुसार विमान को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे पोर्ट ब्लेयर उतरना था लेकिन वह अभी तक वहां नहीं पहुंचा है। सूत्रों के अनुसार विमान का पता लगाने के लिए नौसेना,तटरक्षक बल और वायु सेना ने बंगाल की खाडी में व्यापक खोज अभियान शुरू कर दिया है । नौसेना ने अपने चार जलपोतों और टोही विमानों को अभियान में लगा दिया है। नौसेना,वायुसेना और तटरक्षक बल ने विमान की तलाश के लिए व्यापक अभियान शुरू कर दिया है। नौसेना ने पी-8आई और डोर्नियर विमान को खोज अभियान में लगाया है। चार जहाजों करमुख, घड़ियाल, ज्याेति और कुथार भी लापता विमान की तलाश कर रहे हैं। एएन-32 वायुसेना के सबसे भरोसेमंद विमानों में से एक है। इसमें छोटी हवाई पट्टी से उड़ान भरने और उस पर उतरने की क्षमता है। यह एक हल्का सैन्य परिवहन बहुपयोगी विमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: