श्रीनगर, 20 जुलाई, कश्मीर में अलगाववादी संगठनों ने हड़ताल की समय सीमा 25 जुलाई तक बढ़ाते हुए 22 जुलाई को ‘कश्मीर डे’ मनाए जाने का ऐलान किया है। हुर्रियत कान्फ्रेंस और जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) ने संयुक्त रूप से बयान जारी करते हुए हड़ताल को 25 जुलाई तक जारी रखने का ऐलान किया। घाटी में सामान्य जनजीवन लगातार 12वें दिन भी प्रभावित रहा। नौ जुलाई से जारी हिंसा में अब तक 46 लोग मारे जा चुके हैं। संयुक्त बयान में कहा गया है “कश्मीर अब सुरक्षाबलों के कैम्प में तब्दील हो चुका है जहां निर्दाेष नागरिक मारे जा रहे हैं। अलगाववादियों को जेल में कैद कर लिया जा रहा है या फिर घर में ही नजरबंद कर दिया जा रहा है। आगामी 22 जुलाई को जुमे की नमाज के बाद पूरे राज्य के मस्जिदों में शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसी दिन को कश्मीर डे के रूप में भी मनाया जाएगा।” इसी के साथ राज्य में मोबाइल एवं इंटरनेट सेवाएं भी लगातार छठे दिन बंद रहीं।
गुरुवार, 21 जुलाई 2016
अलगाववादियों ने किया 22 जुलाई को ‘कश्मीर डे’ मनाए जाने का ऐलान
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें