नयी दिल्ली 20 जुलाई, गुजरात में दलित युवकों पर अत्याचार की घटना को लेकर आज लोकसभा में कांग्रेस सहित विपक्षी सदस्यों ने जमकर हंगामा किया जिसके कारण प्रश्नकाल के दौरान सदन की कार्यवाही में व्यवधान पड़ा। कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने इस घटना को लेकर हंगामा शुरू कर दिया और सरकार से वक्तव्य देने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। इस बीच, विपक्ष के कई सदस्य अध्यक्ष के आसन के सामने आ गए और इस बारे में एक अखबार में छपी खबर की प्रतियां लहराते हुए जोर-जोर से नारे लगाने लगे। कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खडगे, दीपेन्द्र सिंह हुडा और के सी वेणुगोपाल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के पी करुणाकरण तथा तृणमूल कांग्रेस के सौगत राय सहित विपक्ष के सदस्यों ने अध्यक्ष से इस मुद्दे पर लाए गए अपने स्थगन नोटिस पर चर्चा की मांग की लेकिन अध्यक्ष ने उन्हें आश्वासन दिया कि शून्यकाल के दौरान उन्हें बोलने का मौका दिया जाएगा। उनका यह आचरण उचित नहीं है लेकिन विपक्षी सदस्यों का हंगामा जारी रहा। श्रीमती सुमित्रा महाजन ने हंगामे के बावजूद सदन की कार्यवाही जारी रखी और मंत्रियों ने शोर शराबे के बीच ही सदस्यों के प्रश्नों के जवाब दिए।
बुधवार, 20 जुलाई 2016
गुजरात में दलितों पर अत्याचार के मामले को लेकर लोकसभा में हंगामा
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें