बाबूलाल मरांडी सहित दस आरोपी न्यायालय में पेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 जुलाई 2016

बाबूलाल मरांडी सहित दस आरोपी न्यायालय में पेश

babu-lal-maandi-with-10-in-cout
दुमका 19 जुलाई, लोक सभा चुनाव 2014 के दौरान दुमका में बिना अनुमति के सभा कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में आज पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा विधायक प्रो.स्टेफन मरांडी, विधायक नलिन सोरेन, पूर्व विधायक सुनील सोरेन सहित दस आरोपी दुमका अनुमंडल दंडाधिकारी निशांत कुमार की अदालत में पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया। न्यायालय ने बहस के लिए अगली तिथि 26 जुलाई तय की है। श्री मरांडी की ओर से अधिवक्ता संजीव गोराई, प्रो.स्टीफन मरांडी की ओर से अधिवक्ता विवके नन्दन प्रसाद, श्री नलिन सोरेन की ओर से अधिवक्ता विजय कुमार सिंह और श्री सुनील सोरेन की ओर से मनोज कुमार साह ने न्यायालय में पैरवी की। इस मामले में शामिल अन्य अरोपियों में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, मुन्ना, प्रिय रंजन गुप्ता, रवि मंडल, झारखंड विकास मोर्चा के नेता परितोष सोरेन, राजेश मुर्मू और ब्रेन्युस हेम्ब्रम भी न्यायालय में पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया। सभी आरोपियों ने अपने को निर्दोष बताया। 

कोई टिप्पणी नहीं: