दुमका 19 जुलाई, लोक सभा चुनाव 2014 के दौरान दुमका में बिना अनुमति के सभा कर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में आज पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व उप मुख्यमंत्री तथा विधायक प्रो.स्टेफन मरांडी, विधायक नलिन सोरेन, पूर्व विधायक सुनील सोरेन सहित दस आरोपी दुमका अनुमंडल दंडाधिकारी निशांत कुमार की अदालत में पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया। न्यायालय ने बहस के लिए अगली तिथि 26 जुलाई तय की है। श्री मरांडी की ओर से अधिवक्ता संजीव गोराई, प्रो.स्टीफन मरांडी की ओर से अधिवक्ता विवके नन्दन प्रसाद, श्री नलिन सोरेन की ओर से अधिवक्ता विजय कुमार सिंह और श्री सुनील सोरेन की ओर से मनोज कुमार साह ने न्यायालय में पैरवी की। इस मामले में शामिल अन्य अरोपियों में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, मुन्ना, प्रिय रंजन गुप्ता, रवि मंडल, झारखंड विकास मोर्चा के नेता परितोष सोरेन, राजेश मुर्मू और ब्रेन्युस हेम्ब्रम भी न्यायालय में पेश होकर अपना बयान दर्ज कराया। सभी आरोपियों ने अपने को निर्दोष बताया।
बुधवार, 20 जुलाई 2016
बाबूलाल मरांडी सहित दस आरोपी न्यायालय में पेश
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें