बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जुलाई 2016

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर 23 जुलाई)

कृ‍षि मंत्री श्री बिसेन ने किया धड़ी में हाई स्कूल का शुभारंभ
  • क्षेत्र का विकास एवं जनसेवा जनप्रतिनिधि का कर्त्तव्य -----कृषि मंत्री श्री बिसेन

balaghat news
जनप्रतिनिधि जिस क्षेत्र से चुनकर आता है उस क्षेत्र का विकास एवं वहां की जनता की सेवा करना उस जनप्रतिनिधि का कर्त्तव्य होता है। शासन की योजनाओं का लाभ क्षेत्र की जनता तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जनप्रतिनिधि की है, इसके साथ ही जनता का भी जागरूक होना जरूरी है। जनता एवं जनप्रतिनिधि की जागरूकता से ही कोई भी क्षेत्र तेजी से विकास कर सकता है। यह बातें मप्र शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज 23 जुलाई को किरनापुर विकासखंड के ग्राम धड़ी में हाई स्कूल के शुभारंभ अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीण जनता को संबोधित करते हुए कही।

52 बच्चों ने कक्षा 9 वीं में लिया प्रवेश
कार्यक्रम में विधायक श्री मधु भगत, पूर्व विधायक श्री रामकिशोर कावरे, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गौरी उपवंशी, श्री देवीशंकर टेंभरे, सरपंच मुनेश्वरी बाई ठवकर, उप सरपंच कुंवर लाल मंगे, श्री राजेन्द्र कुथे, श्री दिनेश पटेल, श्री अनुप सिंह बैस, श्री रामप्रसाद चौधरी, पूर्व सरपंच श्रीमती सगुन बाई धुर्वे, श्री जे एस वाघे, शाला के शिक्षक शिक्षिकायें, छात्र-छात्रायें एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। हाई स्कूल के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। हाई स्कूल के शुभारंभ अवसर पर कक्षा 9 वीं में प्रवेश लेने वाले 52 बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया और उन्हें पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया गया।

एक करोड़ रुपये की लागत से धड़ी में बनेगा हाईस्कूल भवन
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कृषि मंत्री श्री बिसेन ने मप्र सरकार ने इस वर्ष अपने राज्य बजट की राशि से प्रदेश में 100 नये हाई स्कूल खोले है। इनमे से 5 हाई स्कूल बालाघाट जिले को मिले है। इसी राष्ट्रीय शिक्षा मिशन में बालाघाट जिले को इस वर्ष 10 नये हाई स्कूल मिले है। जिसमें ग्राम धड़ी का हाई स्कूल भी शामिल है। ग्राम धड़ी में हाई स्कूल खोलने की स्वीकृति के साथ ही भवन के लिए एक करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर कर दी है। भवन के लिए टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। उन्होंने कहा कि गांव में शिक्षा की सुविधा होने से अब कोई भी बच्चा शाला जाने से वंचित नहीं रहना चाहिए।

धान का रोपा लगाने की 100 मशीनों का अनुदान पर होगा वितरण
कृषि मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्यों को अपनी आवश्यकता के अनुसार योजना तैयार कर अनुदान निर्धारित करने की स्वतंत्रता प्रदान की है। जिसके कारण इस वर्ष बालाघाट जिले में अनुदान पर धान का रोपा लगाने की 50 मशीनों का वितरण किया गया है। अगले वर्ष बालाघाट जिले में ही 100 मशीनों का वितरण किया जायेगा। कृषि की लागत को कम करने के लिए धान का रोपा लगाने की 2.50 लाख रुपये की मशीन पर एक लाख 44 हजार रुपये का अनुदान दिया जा रहा है। शेष एक लाख 06 हजार रुपये की राशि हितग्राही स्वयं या बैंक से ऋण लेकर लगा सकता है।

खेत में नवीनतम तकनीक अपनायें
कृषि मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। इस लक्ष्य के अनुरूप मप्र की सरकार भी खेती की लागत को कम करने एवं खेती को लाभ का धंधा बनाने के लिए सतत काम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसानों को अपने खाने लायक ही धान पैदा करना चाहिए और शेष खेती में नगदी फसले पैदा करना चाहिए। खेती में हाईब्रिड बीज का उपयोग करना चाहिए। अरहर की खेती भी पुरानी पद्धति को छोड़कर धरवाड़ पद्धति से करना चाहिए। अब समय आ गया है कि खेती में मुनाफा कमाने के लिए पुरानी परंपरा के साथ ही आधुनिक तकनीक का भी प्रयोग करना होगा।

धड़ी से ओकासी तक सड़क बनाने की घोषणा
कृषि मंत्री श्री बिसेन ने कहा कि केन्द्र सरकार ने मप्र राज्य की 5 हजार किलोमीटर लंबाई की सड़कों को नेशनल हाईवे में बदलने की मंजूरी प्रदान कर दी है। इसमें सिवनी से गोंदिया का मार्ग भी शामिल है। ग्रामीणों द्वारा समस्या बताने पर कृषि मंत्री श्री बिसेन ने धड़ी से ओकाशी तक ढाई किलोमीटर पक्की सड़क बनवाने की घोषणा की।

भामंच, पानी टैंकर एवं स्कूल के फर्नीचर के लिए विधायक निधि से मिलेगी राशि
विधायक श्री मधु भगत ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि  ग्राम धड़ी के ग्रामीणों की लंबे समय से हाई स्कूल खोलने की मांग थी। आज ग्रामीणों का हाई स्कूल का सपना साकार हो गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं को सुलझाने एवं उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में वे तत्परता के साथ कार्य करते है। धड़ी में सड़क बनाने के लिए उन्होंने अपनी विधायक निधि से राशि दी है। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने ग्राम धड़ी में एक सभामंच के लिए एक लाख 50 हजार रुपये एवं गर्मी में पानी की समस्या को दूर करने के लिए एक पानी टैंकर विधायक निधि की राशि से देने की घोषणा की। उन्होंने धड़ी में खुले हाई स्कूल के बच्चों को नीचे न बैठना पड़े इसके लिए विधायक निधि से एक लाख रुपये की राशि देने की भी घोषणा की।

उज्जवला योजना में 41 महिलाओं को गैस कनेक्शन
कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री राम किशोर कावरे ने ग्रामीणों से कहा कि वे भले ही अब विधायक नहीं है, लेकिन क्षेत्र की जन सेवा में लगे रहते है। उनके प्रयासों से धड़ी की 41 बीपीएल महिलाओं को आज उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन मिला है। जिला पंचायत सदस्य श्रीमती गौरी उपवंशी ने अपने संबोधन में ग्रामीणों से कहा कि वे बेटे वे बेटी में कोई भेदभाव न करे। बेटी बेटे से कम नहीं होती है। बेटी अपने मायके के साथ ही ससुराल का भी नाम रोशन करती है। ग्रामीणों को शिक्षा के साथ ही स्वच्छता पर भी देना चाहिए और अपने घर पर पक्का शौचालय बनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को अपने स्कूल व आंगनवाड़ी जाने वाले बच्चों के पोषण आहार पर विशेष ध्यान दें और उन्हें कुपोषित न होने दें।

कृषि मंत्री श्री बिसेन ने सालेटेका में उज्जवला योजना के अंतर्गत गैस कनेक्शन का वितरण
  • गैस कनेक्शन लेने वाले का बीपीएल से नहीं कटेगा नाम

मप्र शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने आज 23 जुलाई को ग्राम सालेटेका में उज्जवला योजना के अंतर्गत एक सादे समारोह में 50 बीपीएल महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन का वितरण किया। यह गैस कनेक्शन समर्थ गैस एजेंसी बालाघाट द्वारा उपलब्ध कराये गये है। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक श्री राम किशोर कावरे, जिला पंचायत सदस्य सुश्री डाली कावरे, सरपंच श्रीमती लता बिसेन, श्री देवीशंकर टेंभरे एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। कृषि मंत्री श्री बिसेन ने इस अवसर पर ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र की सरकार ने गैस सब्सीड़ी से बचत राशि का उपयोग गरीब परिवारों को लाभ पहुंचाने के लिए किया है। देश के 2 करोड़ लोगों ने गैस सब्सीडी छोड़ दी है। इस योजना से गरीब परिवार की महिला को मिट्टी के चुल्हे एवं लकड़ी के धुंए में भोजन बनाने से मुक्ति मिलेगी। कृषि मंत्री श्री बिसेन ने कहा कुछ लोगों द्वारा भ्रम फैलाया जा रहा है कि जिन लोगों को उज्जवला योजना में गैस कनेक्शन मिल रहा है उनका नाम बीपीएल सूची से काट दिया जायेगा। यह पूरी तरह से गलत है। उज्ज्वला योजना से लाभांवित होने वाले परिवारों को पहले की तरह बीपीएल की सुविधाओं का लाभ मिलता रहेगा और उनका नाम बीपीएल सूची से नहीं काटा जायेगा। श्री बिसेन ने उज्जवला योजना से लाभांवित होने वाले परिवारों से कहा कि वे नि:शुल्क मिल रहे गैस कनेक्शन के उपहार के रूप में इस बार अपने घर पर एक-एक पौधा अवश्य लगाये और इस उपहार को यादगार बनायें।

जिले में 513 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बैहर में सबसे अधिक 894 मि.मी. और कटंगी में सबसे कम 290 मि.मी. वर्षा

जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 23 जुलाई 2016 तक 513 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की गई है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 394 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी । जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 894 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में तथा सबसे कम 290 मि.मी. वर्षा कटंगी तहसील में रिकार्ड की गई है। शेष तहसीलों में बालाघाट में 481 मि.मी., वारासिवनी में 345 मि.मी., लांजी में 494 मि.मी., किरनापुर में 398 मि.मी., खैरलांजी में 408 मि.मी., लालबर्रा में 594 मि.मी., बिरसा में 463 मि.मी. एवं परसवाड़ा में 741 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। 23 जुलाई को प्रात: 8 बजे समाप्त हुए 24 घंटे के दौरान तहसील बैहर में 45 मि.मी., लांजी में 40 मि.मी., कटंगी में 42 मि.मी., किरनापुर में 01 मि.मी., खैरलांजी में 17 मि.मी., लालबर्रा में 04 मि.मी., बिरसा में 40 मि.मी. एवं परसवाड़ा में 44 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है।

बिग्रेडियर संजय प्रसाद द्वारा किया गया 6 म0प्र0 एनसीसी यूनिट का निरीक्षण

जबलपुर ग्रुप के ग्रुप कमाण्डर ब्रिग्रेडियर संजय प्रसाद के द्वारा आज 23 जुलाई 2016 को 6 म0प्र0 स्वतंत्र कम्पनी एनसीसी बालाघाट का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम कमान अधिकारी ले0कर्नल श्री कुमार एसएम द्वारा उनकी अगवानी की गई, तत्पश्चात् सिनियर अंडर अफसर शुभम सिह परिहार के नेतृत्व में 2/6 की गाड द्वारा गार्ड आफ ऑनर से सम्मानित किया गया। बिग्रेडियर संजय प्रसाद ने 6 म0प्र0 स्वतंत्र कम्पनी एनसीसी के कार्यालय की कार्यवाही का अवलोकन किया तथा वर्तमान समय में चलाई जा रही गतिविधियो का जायजा लिया। ग्रुप कमांडर ने एनसीसी आफिसरों के परिचय के पश्चात चर्चा करते हुए कहा कि अधिकांश कैडेट्स को विभिन्न केम्पो में जाने हेतु प्रोत्साहित करे तथा सैन्य प्रशिक्षण से होने वाले लाभ की जानकारी दे तथा राष्ट्र भक्ति का जज्बा भर दे । ताकि अधिकांश कैडेट सेना में अपनी जीविका उर्पाजन के साथ-साथ राष्ट्र की सुरक्षा हेतु अपने आप को समर्पित कर सके।  उनके द्वारा शास. म0ल0बा कन्या उ.मा.वि. बालाघाट के कार्यालय का तथा शास. उत्कृष्ट विद्यालय बालाघाट के ट्रुप क्रमांक 242 के कार्यालय का निरीक्षण किया गया। ग्रुप कमांडर द्वारा अनाथनलाय परिसर में वृक्षा रोपण किया गया तथा वहां उपस्थित अनाथ बच्चो को स्वल्पाहार प्रदान कर उनका हैसला आफजाई किया गया। इस अवसर पर केप्टन आर.एन. झारिया ले0 आर.एस.कुशराम, एनसीसी आफिसर बी.एल.राणा, जी पी सोनी,सलभ सिह बैस, आर के चौहान, कंचन महाजन, केयर टेकर अरविन्द सोनी, नायब सोबेदार दर्शन लाल, सी एच एम संतोष भांडे, क्वाटर मास्टर नागराज, हवलदार योगेश कुमार रूपसिंह, तरसेम लाल एवं कार्यालय कर्मचारी गण विशेष रूप से उपस्थित थे।

25 से 30 जुलाई तक शालाओं में होगा टीकाकरण ,01 से 06 अगस्त तक आंगवाड़ी में होगा टीकाकरण

शासन के निर्देशानुसार सम्पूर्ण मप्र में एक साथ 25 से 30 जुलाई 2016 तक समस्त शासकीय शालाओं में तथा 01 से 06 अगस्त 2016 तक समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में टीकाकरण सत्र लगाकर 05 से 06 वर्ष के बच्चों को डीपीटी, एवं 10 से 16 वर्ष तक के बच्चों को टिटनेस के टीके लगाया जाना है। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के के खोसला के मार्गदशर्न में बालाघाट जिले में भी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप ने जिले के समस्त अभिभावकों से अपील की है कि वे 25 से 30 जुलाई तक अपने बच्चों को शाला से अनुपस्थित न रहने दें। जिससे बच्चों को टीका लगाया जा सके और टीकाकरण की इस सुविधा से वंचित न हो पाये।

आंगनवाड़ी चलो अभियान के तहत विभागीय गतिविधिया एवं कार्यक्रमो का आयोजन

प्रदेश में राज्य शासन द्वारा आईसीडीएस की विभिन्न सेवाओं के प्रचार-प्रसार तथा उनकी गुणवत्ता बढ़ाने व लोगों को केन्द्र से जोड़ने के उद्देश्य से 15 से 22 जुलाई 2016 तक आंगनवाड़ी चलो अभियान चलाया गया । शासन के निर्देशानुसार एकीकृत बाल विकास सेवा योजना, वारासिवनी में निर्धारित दिवसों एवं गतिविधियों का आयोजन परियोजना अधिकारी श्रीमती मंजू शुक्ला के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया । आंगनवाड़ी चलो अभियान के पूर्व जन जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आंगनवाड़ी की सेवाओं के प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता रैली निकाली गई । परियोजना के सभी 225 आंगनवाड़ी केन्द्रों में रैली के माध्यम से अभियान के बारे में जागरूकता बढ़ाई गयी । इस रैली में न केवल आं0वा0 के बच्चे बल्कि प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बालक/बालिकायें तथा शिक्षकों का भी सहभागिता रहीं ।

10 हाईस्कूलों को भवन सहित मिली मंजूरी

मप्र शासन के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री श्री गौरीशंकर बिसेन ने बताया कि राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के अंतर्गत इस वर्ष जिले में 10 नये हाई स्कूल खोलने की मंजूरी प्रदान की गई है। इन नये हाई स्कूल के लिए भवन की राशि भी मंजूर कर दी गई है। इनमें ग्राम मगरदर्रा, धड़ी, पाला, पानगांव, मछुरदा, चालिसबोड़ी, धरपीवाड़ा,, पुलपुट्टा, फुलचुर एवं कटंगी विकासखंड के ग्राम देवरी का हाई स्कूल शामिल है। इनमें से प्रत्येक हाई स्कूल भवन से एक करोड़ से 1.25 करोड़ रुपये की राशि से बनेगा। इन भवनों के लिए टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसके अलावा राज्य शासन ने अपने बजट से ग्राम मुरझड़, आंवलाझरी, बोथवा, कोचेवाही एवं लड़सड़ा में नये हाई स्कूल खोलने की मंजूरी प्रदान की है। इन 05 हाई स्कूलों के लिए भवन की राशि आने वाले समय में स्वीकृत की जायेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: