नयी दिल्ली 21 जुलाई, जनता दल (यु) के वरिष्ठ नेता शरद यादव ने गुजरात के ऊना में दलितों पर अत्याचार की घटनाओं के मद्देनजर वहां की मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को हटाने तथा गौ रक्षक दल को प्रतिबंधित करने और जाति व्यवस्था पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। श्री यादव ने देश के विभिन्न भागों में दलितों पर हुयी अत्याचार की घटनाओं पर आज राज्यसभा में अल्पकालिक चर्चा का शुरू करते हुये कहा कि देश में जाति व्यवस्था तालिबानी बन गयी है। इस पर चर्चा होनी चाहिए और इसके लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुजरात के ऊना में मृत जानवरों की खाल उतारने के लिए ले जा रहे दलित युवकों को गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने बेरहमी से पिटाई की। उन्होंने सवाल किया कि गौ रक्षक दल क्यों बनाया गया है। इस संगठन को प्रतिबंधित करने की मांग करते हुये उन्होंने कहा कि गुजरात की मुख्यमंत्री को पद से हटा दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐसी भ्रम वाली बातें फैलायी जा रही है कि गाय के शरीर में 33 करोड देवी देवताओं का बास है। इस तरह की बात करने वाले माहौल खराब कर रहे हैं। देश में गौ मांस खाने वालों की बडी आबादी है। कई हिस्सोें में इसके खाने वाले हैं।
शुक्रवार, 22 जुलाई 2016
गौ रक्षक दल हाे प्रतिबंधित, आनंदीबेन को हटाओ : शरद यादव
Tags
# देश
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें