बेगूसराय : आपसी सूझबूझ से करें मामले का निपटारा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जुलाई 2016

बेगूसराय : आपसी सूझबूझ से करें मामले का निपटारा

dm begusaai
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय। रिफाइनरी टाउनशिप अंतर्गत जुबली हॉल में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधिगण, सरपंच एवं उपसरपंच को जिलाधिकारी बेगूसराय मो नौशाद युसूफ ने संबोधित करते हुए कहा कि ग्राम कचहरी में किसी भी विवादित मामले का निपटारा आपसी सहमति एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से कर लेना बेहतर होगा।ग्राम कचहरी पंचायतीराज का एक ऐसा सशक्त माध्यम है जिसके द्वारा लोकहित में कार्य करते हुए समाज को अच्छा वातावरण दिया जा सकता है।ग्राम कचहरी में छोटे मोटे विवाद जो आगे चलकर बड़ा रूप ले लेता है उसका निपटारा सहज ही किया जा सकता है।इस एक दिवसीय ज़िला स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वेबकास्टिंग के द्वारा नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों  का मार्गदर्शन किया।आरक्षी अधीक्षक,बेगूसराय ने कहा कि आपराधिक मामले में भी ग्राम कचहरी को कुछ एक आई पी सी,धाराओं कार्य करना है जिसकी चर्चा उनहोंने की।ग्राम कचहरी को प्रशासनिक सहयोग आवश्यकतानुसार मिलता रहेगा।ज़िला के अन्य पदाधिकारीगण भी इस मौके पर मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं: