बेगूसराय (बिहार) की खबर (23 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जुलाई 2016

बेगूसराय (बिहार) की खबर (23 जुलाई)

एहतियात के तौर पर मुंगेर आयुक्त के निर्देश

begusaai-news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जब बाढ़ आने की संभावना है या बाढ़ की ख़तरा से निपटने के लिए ज़िला प्रशासन बेगूसराय को एहतियात के तौर पर आयुक्त,मुंगेर प्रमंडल श्री नवीन चंद्र झा ने कई निर्देश दिए।बरसात के आते ही बारिश की तरह विभागीय गतिविधि भी तेज़ी से बरसने लगती है ताकि प्रशासनिक सक्रियता का एहसास आम लोगों को हो सके कि सरकार प्रशासन के माध्यम से इतनी संवेदनशील है कि किसी भी ख़तरे को टालने के लिए तत्पर है,खैर।अभी बारिश की वजह से नदियों के जलस्तर में वृद्धि होना स्वाभाविक है जिस कारण बाँध पर दबाव एवं दबाव के कारण कटाव की संभावना बढ़ जाती है,इन्हीं समस्याओं से निपटने के लिए आज कारगिल भवन बेगूसराय में आयुक्त मुंगेर प्रमंडल के साथ मत्वपूर्ण बैठक हुई जिसमें ज़िला के अतिबाढ़ प्रभावित अंचलों को चिन्हित कर आवश्यक निर्देश दिए गये।उन अंचलों में बछवाड़ा,तेघड़ा,मटिहानी,बलिया,साम्हो एवं साहेबपुरकमाल शामिल है और आंशिक प्रभावित में बेगूसराय सदर एवं बरौनी आता है।सभी तटबंधों की सुरक्षा के लिए बाढ़ राहत कार्य में दक्ष प्रति किलोमीटर पर एक गृह रक्षक की प्रतिनियुक्ति की गई है और प्रति 5 किलोमीटर पर एक कनीय अभियंता को भी प्रतिनियुक्त किया गया है।माननीय आयुक्त,मुंगेर प्रमंडल श्री झा ने त्रुटिरहित एवं प्रभावकारी आपदा प्रबंधन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।सम्पूर्ण तंत्र को सजग रहते हुए कार्य करना है।कार्य प्रगति के सम्बन्ध जिलाधिकारी बेगूसराय ने कहा कि बाढ़ सुरक्षा हेतु दवा,पशुचारा,मेडिकल टीम एवं कैम्प,नाव,लाइफ जैकेट,मोटर बोट की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है एवं बाढ़ संबंधी  कार्यों के त्वरित निष्पादन के लिए 19 कोषांगों एवं टास्कफोर्स का भी गठन किया गया है।मो युसूफ के आपदा प्रबंधन की व्यवस्था पर हर्ष व्यक्त करते हुए आयुक्त श्री झा ने आपदा प्रबंधन के लिए आम जनता से फीडबैक लेते रहने का निर्देश दिया।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक,बेगूसराय,सिविल सर्जन,बेगूसराय,अपर समाहर्ता(आपदा प्रबंधन)आदि मौजूद थे।उक्त तमाम बातों की जानकारी डी पी आर ओ,बेगूसराय श्री लोकेश कुमार झा ने दी है।

कोई टिप्पणी नहीं: