सिडनी, 21 जुलाई, दुनिया के सबसे तेज धावक जमैका के यूसेन बोल्ट अपने आठ वर्ष के सुनहरे करियर का समापन अगले महीने रियो डी जेनेरो में होने वाले ओलंपिक खेलों में तीसरी बार ‘स्प्रिंट क्लीन स्वीप’ के साथ करना चाहते हैं। पांच से 21 अगस्त तक ब्राजील के रियो में आयोजित होने वाले ओलंपिक खेल बोल्ट के आखिरी ओलंपिक खेल होंगे। इस युग के महानतम खिलाड़ियों में शुमार मोहम्मद अली, पेले, माइकल जार्डन और जैक निकोलस जैसे लोगों की सूची में पहले ही अपना नाम दर्ज करा चुके हैं। रियो का टिकट हासिल कर चुके बोल्ट ने अाठ वर्षों तक अपना दबदबा बनाकर रखा है और वह अपने आखिरी ओलंपिक खेलों में भी 100, 200 और चार गुणा 400 मीटर रिले रेसाें का स्वर्ण पदक जीतकर तीसरी बार क्लीन स्वीप करना चाहते हैं। अपने 30 वर्ष पूरे करने से एक दिन पहले बोल्ट 20 अगस्त को रियो ओलंपिक स्टेडियम में अपने नौंवे ओलंपिक फाइनल में उतरेंगे। चाेट और अनफिट होने की आशंकाओं को दूर करते हुये बोल्ट ने साफ कर दिया है कि वह रियो में भी उतरने के लिये पूरी तरह से तैयार हैं। दिलचस्प है कि अपने पहले बीजिंग ओलंपिक खेलों में भी बोल्ट ने 22वें जन्मदिन से पांच दिन पहले ही 100 मीटर रेस का स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने 9.69 सेकंड का समय लेकर विश्वरिकार्ड बनाया था।
बोल्ट के उस प्रदर्शन के बाद जमैकन एथलीट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा अौर पूरी दुनिया उनकी मुरीद बन गई। इसके बाद बोल्ट ने 11 विश्व खिताब जीतने के अलावा बीजिंग और 2012 के लंदन ओलंपिक खेलों में तीनों रेसों में स्वर्ण पदक अपने नाम किये। वह वर्ष 2011 में डाएगु मे अपने एकमात्र बड़े खिताब से चूके थे जब उन्हें विश्व चैंपियनशिप के 100 मीटर फाइनल में गलत शुरूआत के कारण रेस से बाहर होना पड़ा था। ओलंपिक खेलों का बड़ा चेहरा माने जाने वाले बोल्ट के रियो ओलंपिक में भी खेलने को लेकर आशंका उस समय गहरा गई थी जब वह हैमस्ट्रिंग चोट के कारण जमैकन ट्रायल से हट गये थे। हालांकि बोल्ट ने रियो का टिकट हासिल करने के साथ ही इन अटकलों को दूर कर दिया है। लेकिन करियर के आखिरी पड़ाव पर पहुंच गये बोल्ट की मौजूदा फार्म और फिटनेस को लेकर यह भी माना जा रहा है कि वह इस बार 100 मीटर में 9.58 सेकंड और 200 मीटर में 19.19 सेकंड के विश्व रिकार्ड को तोड़ नहीं पाएंगे जो उन्होंने 2009 बर्लिन विश्व चैंपियनशिप में बनाया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें