नयी दिल्ली 25 जुलाई, चीन के तीन पत्रकारों के वीजा का नवीनीकरण नहीं करने के भारत सरकार के निर्णय पर चीन के मीडिया ने तीखे तेवर दिखाते हुए गंभीर परिणाम की चेतावनी दी है।
चीन के सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने अपने संपादकीय में लिख है कि भारत के इस निर्णय का नकरात्मक संदेश जाएगा और दाेनों के संबंधों पर भी विपरीत असर पड़ेगा। ग्लोबल टाइम्स ने लिखा “यदि नयी दिल्ली ने परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह(एनएसजी) में भारत की सदस्यता का चीन द्वारा विरोध किए जाने का बदला लिया जा रहा है तो इसके गंभीर परिणाम निकलेंगे।’
चीन ने एनएसजी में भारत की सदस्यता का विरोध नियमों के आधार पर किया है। चीन के मीडिया की यह रिपोर्ट भारत सरकार के तीन पत्रकारों के वीजा का नवीनीकरण नहीं करने के निर्णय के बाद आया है। इन पत्रकारों के संबंध में विदेश मंत्रालय को विपरीत खुफिया सूचना मिली थी। इन पत्रकारों के नाम वी कियांग (नयी दिल्ली) तांग लू (मुंबई) तथा एस यांगांग हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें