श्रीनगर, 22 जुलाई, जम्मू-कश्मीर में हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मुठभेड़ में मारे जाने के बाद व्यापक स्तर पर विरोध प्रदर्शनों और हिंसा की घटनाअों के बाद लगाया गया कर्फ्यू आज 14वें दिन भी जारी है, हिंसा की एेसी ही एक घटना में घायल एक व्यक्ति की आज मौत हो जाने से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 48 हो गई है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि कश्मीर घाटी में कर्फ्यू जारी है जहां अलगाववादी संगठनों ने अपनी हड़ताल 25 जुलाई तक बढ़ाते हुए लोगों से आज जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि कल कश्मीर भर में पथराव की घटनाओं और अलगाववादियों के प्रदर्शन के आह्वान के मद्देनजर कर्फ्यू को एहतियात के तौर पर बढ़ा दिया गया है। वहीं उत्तरी अौर दक्षिणी कश्मीर के सभी प्रमुख शहरों आैर तहसील मुख्यालयों के साथ ही श्रीनगर में कर्फ्यू की सभी पाबंदिया पूर्ववत ही हैं। इस बीच अनंतनाग जिले में पुलिस की गोली से घायल युवक इश्फाक अहमद (22)की आज एसके इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में आज मौत हो गई। इसी के साथ नौ जुलाई से अब तक मारे गए लोगों की संख्या 48 हो गई है। जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कल दक्षिण कश्मीर जा कर हिंसा की घटनाओं में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात करके व्यक्तिगत तौर पर शोक व्यक्त किया। दक्षिण कश्मीर का अनंतनाग हिंसा से सर्वाधिक प्रभावित है। कश्मीर घाटी में नौ जुलाई से इंटरनेट सेवा बंद हैं और सात दिनों से मोबाइल सेवा भी बंद हैं।
शनिवार, 23 जुलाई 2016
जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू के हालात पूर्ववत, जनजीवन बुुरी तरह प्रभावित
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें