बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों मायावती के खिलाफ अपशब्द इस्तेमाल करने को लेकर बीजेपी नेता दयाशंकर सिंह को पार्टी ने यूपी बीजेपी उपाध्यक्ष पद से हटा दिया है। दयाशंकर की टिप्पणी के बाद उनका विरोध सोशल मीडिया से लेकर सत्ता के गलियारों में भी हो रहा था।
आपको बताते चलें कि यूपी बीजेपी के उपाध्यक्ष दया शंकर सिंह ने मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। दयाशंकर सिंह की मायावती के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी ने भारतीय जनता पार्टी के लिए संसद सत्र के बीच असहज स्थिति पैदा कर दी, जिसके बाद पार्टी को कार्रवाई के लिए मजबूर होना पड़ा।
बसपा प्रमुख मायावती ने भी इस बयान पर तीखे तेवर दिखाते हुए हिदायत दी थी कि अब लोग किस तरह से विरोध करते हैं, और सड़क पर उतरेंगे उसके लिए वे जिम्मेवार बिलकुल भी नहीं होंगी। जबकि अरूण जेटली ने कहा कि वे निजी तौर पर आहत हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें