रांची, 20 जुलाई, कांग्रेस ने कहा है कि राज्य सभा चुनाव 2016 के दौरान भाजपा द्वारा विधायकों की खरीद-फरोख्त किये जाने का मामला पहले स्टिंग आॅपरेशन वीडियो और अब कांग्रेस विधायक निर्मला देवी द्वारा किये गये खुलासे से प्रशासन के दुरूपयोग का मामला सामने आ गया है। कांग्रेस के प्रवक्ता शमशेर आलम ने आज यहां कहा कि कांग्रेस विधायक निर्मला देवी ने मुख्यमंत्री पर वोट इेने के लिए सीधे पांच करोड़ रूपये का आॅफर देेने का आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने चुनाव के पूर्व ही हाॅर्स ट्रेडिंग की आशंका व्यक्त की थी और इसके लिय प्रदेश कांग्रेस का एक शिष्टमंडल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत के नेतृत्व में राज्य चुनाव आयोग को ज्ञापन सौंपा था और प्रशासन के दुरूपयोग पर रोक लगानी की मांग की थी।
श्री आलम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी मुख्यमंत्री के इस्तीफे का मांग करती है और स्टिंग आपरेशन एवं माननीय विधायक द्वारा लगाये गये पांच करोड़ रूपये के आॅफर की जांच सीबीआई से कराने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि मांग को लेकर शनिवार को राज्य के सभी जिला मुख्यालय में कांग्रेस के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला दहन कर इस्तीफे देने एवं पूरे मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग करेंगे। गौरतलब है कि बडकागांव की कांग्रेस विधायक निर्मला देवी ने मंगलवार को झारखंड उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है । याचिका में मुख्तार अब्बास नकवी और महेश पोद्दार के निर्वाचन को निरस्त करने की मांग की गई है । उन्होंने अपनी याचिका मे राज्यसभा चुनाव में वोट नहीं देने के लिये मुख्यमंत्री रघुवर दास व अन्य पर प्रलोभन देने का आरोप लगाया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें