वैश्विक आर्थिक विकास के लिए सभी उपाय करेगा जी 20 - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 जुलाई 2016

वैश्विक आर्थिक विकास के लिए सभी उपाय करेगा जी 20

g20-will-take-all-measures-for-the-global-economic-growth
चेंगदू(चीन)24 जुलाई, ब्रिटेन के यूरोपीय संघ का साथ छोड़ने (ब्रेग्जिट) से उत्पन्न चुनौतियों खासकर संरक्षणवाद बढ़ने के संभावित खतरे को देखते हुये दुनिया की 20 बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देशों के संगठन जी20 ने कहा है कि वह वैश्विक आर्थिक विकास को गति देने के लिए सभी नीतिगत उपाय करेगा। जी20 देशों के वित्त मंत्री एवं केंद्रीय बैंक गवर्नरों की आज समाप्त हुई दो दिवसीय बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया,“पहले से कमजोर आर्थिक विकास का दबाव झेल रही वैश्विक अर्थव्यवस्था के सामने ब्रेग्जिट ने कई चुनौतियाँ पेश कर दी है। हालाँकि जी20 के सदस्य देश ब्रेग्जिट के आर्थिक एवं वित्तीय परिणामों का सामना करने के लिए मजबूत स्थिति में हैं। बयान में कहा गया, “हम समावेशी, टिकाऊ और संतुलित आर्थिक विकास का लक्ष्य हासिल करने और अर्थव्यवस्था के प्रति निवेशकों का भरोसा बनाये रखने के लिए सभी नीतिगत जैसे मौद्रिक, वित्तीय एवं संरचनात्मक उपाय करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ” उल्लेखनीय है कि ब्रेग्जिट के कारण अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) हाल ही में वैश्विक आर्थिक विकास अनुमान घटाया है।

कोई टिप्पणी नहीं: