गणेश सिंह बने भूमि अधिग्रहण कानून पर जेपीसी के मुखिया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जुलाई 2016

गणेश सिंह बने भूमि अधिग्रहण कानून पर जेपीसी के मुखिया

ganesh-singh-head-of-the-committee-on-land-acquisition
नयी दिल्ली, 22 जुलाई, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भूमि अधिग्रहण कानून पर बनी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का पुनर्गठन करके मध्यप्रदेश के सतना से भारतीय जनता पार्टी के सांसद गणेश सिंह को इसका मुखिया बनाया है। लोकसभा सचिवालय से जारी अधिसूचना के अनुसार श्रीमती महाजन ने श्री सिंह को भूमि अधिग्रहण में उचित प्रतिपूर्ति एवं पारदर्शिता, पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन (द्वितीय संशोधन) विधेयक 2015 पर बनी 30 सदस्यीय संयुक्त संसदीय समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री सिंह 14वीं और 15वीं लोकसभा में भी सदस्य रहे हैं। यह उनका तीसरा कार्यकाल है। 

समिति में पांच स्थान खाली हैं। श्री जयराम रमेश, श्री शरद यादव और श्री राजपाल सिंह सैनी के राज्यसभा में कार्यकाल समाप्त होने के कारण और श्री पी पी चौधरी के समिति से इस्तीफे के कारण चार स्थान रिक्त हुए हैं जबकि एक स्थान पहले से ही रिक्त है। समिति में अन्य सदस्य इस प्रकार हैं - लोकसभा :- सर्वश्री आनंद राव अडसूल, कल्याण बनर्जी, आर. के. भारतीमोहन, कुमारी शोभा करंदलाजे, वी. विनोद कुमार, मगंती मुरली मोहन, भृर्तहरि मेहताब, चिराग पासवान, नित्यानंद राय, डॉ. रवीन्द्र राय, श्रीमती कृष्णा राज (राज्य मंत्री), मोहम्मद सलीम, उदित राज, राजीव शंकरराव सातव, अनुराग ठाकुर, प्रो. के वी थॉमस, डॉ. वेलगापल्ली वरप्रसाद राव, दो स्थान रिक्त। राज्यसभा:- सर्वश्री प्रभात झा, रामनारायण दूधी, दिग्विजय सिंह, पी. एल. पुनिया, प्रो. रामगोपाल यादव, डेरेक ओ. ब्रायन, शरद पवार, तीन स्थान रिक्त।

कोई टिप्पणी नहीं: