नयी दिल्ली 20 जुलाई, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तरप्रदेश के घाटमपुर में 17 हजार 237.8 करोड़ रुपए की लागत वाली 1980 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना को मंजूरी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति की आज यहां हुई बैठक में इस आशय के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इस परियोजना के तहत 660 मेगावाट की तीन ईकाइयों का निर्माण किया जाएगा और इसके लिए नैवेली उत्तरप्रदेश पावर लिमिटेड कंपनी की स्थापना की जाएगी। इस परियोजना का प्रस्ताव नैवेली लिग्नाइट निगम लिमिटेड ने किया है। परियोजना की लागत 17 हजार 235.8 करोड़ रुपए होगी और इसमें 3202.42 करोड़ रुपए का ब्याज भी शामिल होगा। परियोजना की पहली इकाई 52 महीने, दूसरी इकाई 58 महीने और तीसरी इकाई 64 महीने में तैयार हो जाएगी। इससे मुख्यत रुप से उत्तरप्रदेश को बिजली आपूर्ति की जाएगी। इस परियोजना के लिए झारखंड में पचवाडा दक्षिण कोयला खंड आवंटित किया गया है।
बुधवार, 20 जुलाई 2016
घाटमपुर ताप विद्युत परियोजना को मंजूरी
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें