नयी दिल्ली, 24 जुलाई, रियो ओलंपिक के लिये 74 किग्रा फ्रीस्टाइल वजन वर्ग के भारतीय पहलवान नरसिंह यादव ने डोप टेस्ट में फेल हाेने के बाद कहा है कि उनके खिलाफ साजिश रची गयी है और उन्हें उम्मीद है कि सच जरुर सामने आयेगा। नरसिंह ने रविवार को एक बयान जारी कर खुद को निर्दोष बताते हुये कहा,“ यह मेरे खिलाफ एक साजिश है। मुझे विश्वास है कि सच सामने आयेगा। मैंने कभी भी प्रतिबंधित दवाओं का सेवन नहीं किया है। मैं पिछले 15 वर्षों से प्राेफेशनल फ्रीस्टाइल पहलवान हूं और मैं 25-30 डोप टेस्ट से गुजर चुका हूं और हर बार बेदाग बाहर आया हूं। मेरा कोई भी सैंपल कभी पॉजिटिव नहीं रहा।” नाडा ने पांच जुलाई को हरियाणा के सोनीपत स्थित भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) में नरसिंह का औचक डोप टेस्ट किया था। पहले नरसिंह का ए सैंपल पॉजिटिव पाया गया था और इसके बाद वह बी नमूने में भी फेल हो गये। नरसिंह शनिवार को नाडा की अनुशासन समिति के समक्ष पेश हुये थे। महाराष्ट्र के पहलवान ने कहा,“ मैं पिछले डेढ़ महीने में तीन टेस्ट से गुजरा हूं। मैंने बुल्गारिया में ट्रेनिंग कैंप के लिये जाने से पहले दो जून को डोप टेस्ट दिया। वहां से लौटने पर 25 जून को फिर डोप टेस्ट दिया और पांच जुलाई को एक बार फिर डोप टेस्ट दिया। मुझे लगता है कि इन सबके पीछे कोई साजिश है और किसी ने मेरे फूड सप्लीमेंट और पानी में कुछ मिलाया है।”
नरसिंह ने कहा,“ मैंने पूरी ईमानदारी के साथ हर अंतरराष्ट्रीय और घरेलू प्रतियोगिता में हिस्सा लिया है और मैं ऐसा करता रहूंगा। मैं एक जिम्मेदार एथलीट हूं जो देश की मुझ पर लगी उम्मीदों को समझता है। मैं देशवासियों को और उनकी उम्मीदों को धोखा देने के बारे में कभी सपने में भी नहीं सोच सकता।” इस बीच नाडा के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने इसकी पुष्टि करते हुये कहा,“ हां वह (नरसिंह) डोप टेस्ट में पाॅजिटिव पाये गये हैं। उनका बी सैंपल भी पॉजिटिव आया है। वह शनिवार को अनुशासन समिति के समक्ष के पेश हुये थे। मुझे उम्मीद है कि समिति जल्द इस पर फैसला लेगी। तब तक हमें इंतजार करना पड़ेगा।” यह पूछे जाने पर कि क्या नरसिंह रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले पायेंगे, अग्रवाल ने कहा,“ इस बारे में कुछ कहना अभी जल्दबाजी होगी। इस मामले को जल्द पूरा करने की कोशिश की जायेगी और अभी हम कुछ भी अंदाजा नहीं लगाना चाहते।”
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें