मैनहेम, 23 जुलाई, वंदना कटारिया और दीपिका के शानदार दो-दो गोलों के दम पर भारतीय महिला हॉकी टीम ने कनाडा टीम को 5-2 से हराकर अमेरिका दौरे पर अपनी दूसरी जीत दर्ज की। पेन्सिलवेनिया में खेले गये मुकाबले में वंदना ने नौवें और 51वें मिनट में जबकि दीपिका ने 38वें और 49वें मिनट में गोल किये। पूनम रानी ने टीम का पांचवां गोल 58वें मिनट में दागा। भारत ने शानदार शुरुआत करते हुये पहले ही क्वार्टर में पेनल्टी कॉर्नर हासिल किया लेकिन टीम उसे गोल में तब्दील करने में नाकाम रही। इसके थोड़ी देर बाद ही वंदना ने नौवें मिनट में मैदानी गोल दागकर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी। इसके बाद पूनम का शॉट डिफेंडर ने थाम लिया और भारतीय टीम अपनी बढ़त दोगुनी करने से चूक गयी। कनाडा ने दूसरे क्वार्टर में बराबरी हासिल कर ली और स्टेफनी नाेरलैंडर ने 17वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दाग दिया। हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा लेकिन हाफ टाइम के बाद दोनों ही टीमों ने तेजी दिखाई। दीपिका ने 38वें मिनट में गोल दागा लेेकिन 42वें मिनट में ब्रिएन स्टेयर्स ने गोल कर कनाडा को फिर 2-2 की बराबरी दिला दी। अंतिम क्वार्टर में दीपिका और वंदना ने फिर अपना कमाल दिखाया। दीपिका ने 49वें मिनट आैर इसके दो मिनट बाद ही वंदना ने मैदानी गोल कर स्कोर 4-2 कर दिया। कनाडा ने इसके बाद कुछ प्रयास किये लेकिन पूनम ने 58वें मिनट में गोल कर कनाडाई टीम का मनाेबल तोड़ते हुये भारतीय टीम ने 5-2 से जीत दर्ज की।
रविवार, 24 जुलाई 2016
वंदना-दीपिका के कमाल से भारत ने कनाडा को दी शिकस्त
Tags
# खेल
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
खेल
Labels:
खेल
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें