प्रीति-लिलिमा ने दिलाई अमेरिका पर 2-1 की जीत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

प्रीति-लिलिमा ने दिलाई अमेरिका पर 2-1 की जीत

india-bet-usa-in-women-hock
मैनहीम(अमेरिका), 21 जुलाई, प्रीति दुबे और लिलिमा मिंज के जबरदस्त गोल की बदौलत भारतीय महिला हॉकी टीम ने पिछली हार का बदला चुकता करते हुये मेजबान अमेरिका को 2-1 से पराजित कर दूसरे मैच में जीत दर्ज कर ली है। भारत को 36 वर्षों बाद महिला हॉकी का ओलंपिक टिकट दिलाने वाली टीम अमेरिका दौरे पर अपनी तैयारियों को आखिरी बार परखने के लिये पहुंची है। पिछले मैच में कड़े संघर्ष के बाद एफआईएच हॉकी चैंपियंस ट्राफी की कांस्य पदक विजेता अमेरिकी टीम से हार के बाद भारतीय महिलाओं ने दूसरे मुकाबले में अपनी गलतियों में व्यापक सुधार दिखाया। 

वहीं मेजबान टीम ने भी अच्छा खेल दिखाया और मैच का पहला क्वार्टर गोल रहित रहा। हालांकि अमेरिका ने इस बार भी पहले बढ़त ली और दूसरे क्वार्टर के 19वें मिनट में जिल विटमर ने पेनल्टी कार्नर पर गोल कर स्कोर 1-0 कर दिया। हाफ टाइम तक दोनों टीमें इसी स्कोर पर रहीं और भारतीय टीम पर दबाव बना। लेकिन दूसरे हाफ की शुरूआत में भारतीय टीम ने कहीं बेहतर खेल दिखाते हुये अमेरिकी डिफेंस को भेदने के कई प्रयास किये और मैच के तीसरे क्वार्टर में प्रीति ने 45 वें मिनट में भारत को बराबरी का गोल दिला दिया। मैच में एक क्वार्टर शेष रहते हुये दोनों टीमों ने विजयी गोल के लिये काफी मौके बनाये और अंतत: फाइनल क्वार्टर में लिलिमा ने 55वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल दाग भारत के लिये विजयी गोल किया। भारत ने 2-1 से मैच जीत दौरे में अपनी पहली जीत दर्ज की। भारत का अगला मैच अब 22 जुलाई को कनाडा के साथ होगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: