भारतीय महिलाओं ने कनाडा को लगातार दूसरी बार हराया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 जुलाई 2016

भारतीय महिलाओं ने कनाडा को लगातार दूसरी बार हराया

indian-women-beat-canada-in-hock
मैनहेम, 24 जुलाई, भारतीय महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुये कनाडा को लगातार दूसरी बार हराते हुये 3-1 से बेहतरीन जीत दर्ज की। अमेरिका दौरे पर गयी भारतीय महिला टीम की यह लगातार तीसरी जीत है। पेन्सिलवेनिया में खेले गये इस मुकाबले में भारतीय महिलाओं ने उम्दा प्रदर्शन किया। पूनम रानी ने टीम का पहला गोल 19वें मिनट में किया जबकि रेणुका यादव ने 32वें और अनुराधा थोकचोम ने 58वें मिनट में गोल दागे। भारत ने शुरुआत मिनटों में तेजी दिखाते हुये कनाडा को बैकफुट पर लाने का प्रयास किया लेकिन रोवन हैरिस ने गोल पर शानदार बचाव करते हुये भारत को बढ़त हासिल नहीं करने दी। पूनम रानी ने 19वें मिनट में टीम का पहला गोल दागकर भारत को 1-0 से आगे किया लेकिन नटाली सूरेसियू ने कुछ समय बाद ही कनाडा को बराबरी दिला दी। 

कनाडा को इस दौरान पेनल्टी कॉर्नर भी मिला लेकिन भारतीय महिलाओं के शानदार डिफेंस के आगे विपक्षी टीम की चल नहीं सकी और हाफ टाइम तक स्कोर 1-1 से बराबर रहा। हाफ टाइम के बाद भारतीय टीम ने फिर तेजी दिखाई और रेणुका ने पेनल्टी कॉर्नर पर 32वें मिनट में गोल दागकर स्कोर 2-1 कर दिया। दीप ग्रेस को भी एक मौका मिला लेकिन वह गोल करने में नाकामयाब रहीं। अंतिम क्वार्टर में भारत ने मिडफील्ड में शानदार खेल दिखाया और कनाडा को बराबरी करने का कोई मौका नहीं दिया। अनुराधा ने अंतिम समय का हूटर बजने से दाे मिनट पहले टीम का तीसरा गोल दागकर स्कोर 3-1 किया और भारत ने 3-1 से जीत दर्ज की। भारत और कनाडा 26 जुलाई को एक बार फिर आमने सामने होंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं: