झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 जुलाई 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 22 जुलाई)

लुट हत्या डकेती के तीन आरोपी पुलिस की गीरफ्त मे

jhabua news
पिटोल--- करिब 6 साल तीन माह के लम्बे अन्तराल के बाद पिटोल पुलिस ने कल्याणपुरा थाना क्षैत्र के रुनखेडा के जंगलों में दिनांक 14 मार्च 2009 को दो वन रक्षकों के हुवे विभत्स हत्याकांड के आरोपि व पांच पांच हजार के ईनामी अन्तराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को 21 जुलाई को ग्राम काछला में धर दबोचा। आरोपियों ने अलग अलग जगहों पर तकरीबन 19 जगह लुट, डकैती, हत्या, डकैती संग हत्या व जेल से फरार होने जैसे संगीन व गम्भीर किस्म के अपराध किये है। खुंखार एवं र्दुदांत किस्म के एक ही परिवार के इन आरोपियों को पकडने की इस कार्यवाही को पुलिस की बडी कार्यवाही माना जा रहा है। आरोपियों के विरुद्ध राजस्थान में एक पुलिस जवान व महाराष्ट्र में एक सब इन्सपेक्टर की पिस्टल छुडाकर भागने का मामला भी दर्ज है। पकडे गऐ आरोपि सबुर पिता बदिया भुरिया तथा फकरु पिता बदिया भुरिया ने अपने साथी सतुर तथा गमरु के साथ मिलकर ग्राम काछला में फारेस्ट गार्ड कैलाष बिलवाल निवासी घाटीया ओर रामचंद्र गरवाल थांदला की नृषंस हत्या कर दी थी जिस पर तत्कालीन पुलिस अधिक्षक ने पांच पांच हजार रुपऐ के नगद पुरुस्कार की घोषणा की थी। एक अन्य आरोपि दुबलिया उर्फ दुबला उर्फ राकेष पिता पारु भुरिया को भी पुलिस ने अपनी गिरफत में लिया है।

यहां पर भी है अपराध दर्ज
आरोपि सबुर भुरिया,फकरु भुरिया व सतुर भुरिया व गमरु पर राजस्थान के कोटा में एक पुलिस जवान की हत्या कर डकेती करनें का आरोप है। वहां आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 167/95 धारा 395,396,397के तहत प्रकरण पंजीबद्ध है। तीनों आरोपियों पर 2006 में महाराष्ट्र के थाना ठाणे में डकेती व महाराष्ट्र पुलिस के सब इन्सपेक्टर की 9 एमएम पिस्टल छुडाकर भागने के अपराध के साथ ही नासिक,विरार,बम्बई ग्रामीण,बम्बई ष्षहर, गुजरात के बलसाड आदि जगहों पर 90/07,300/07, 301/07 धारा 395,397 के मामले नामजद है। उक्त आरोपि बम्बई जिला थाणे में पुलिस हिरासत से आज दिनांक तक फरार है। आरोपियों ने मेघनगर की फेक्ट्रीयों से तांबा तथा पीतल की चोरी के अपराध भी घटित किये है जिनमें ये आज तक फरार है। उल्लेखनिय है कि प्रोफेषनल हो चुके ये अपराधी अपराध के बाद पुलिस गिरफत से बचने के लिये अपना स्थान परिवर्तन कर लेते थे। रुनखेडा की वारदात के बाद इन्होने रायसेन म.प्र. के थाना नुरगंज में अपना ठिकाना तराषा जहां पर भी संपत्ति संबंधी घटनाऐं की पुलिस द्वारा दबिष देने पर पुलिस पर भी हमले किये। जिस पर रायसेन के थाना नुरगंज में धारा 307,353,332,147,148,149,के मामले होकर पांच पांच हजार के नगद पुरुस्कार की घोषणा है।
   
आरोपियों पर 19 नामजद अपराध
उक्त जानकारी देते हुवे अनुविभागीय अधिकारी एसआर परिहार ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध अब तक 19 गंभीर अपराध नामजद दर्ज है जिनमें 10 डकैती के अपराध,5 पुलिस पर प्राण घातक हमला,व 03 पुलिस हिरासत से फरार होने के मामले अलग अलग प्रांतों में दर्ज है।
       
खुंखारों की चुनौती को इन्होने स्वीकारा ......
लगातार गंभीर अपराधों के जरिये  दहषत फेलाकर पुलिस को चुनोति दे रहे अपराधियों की चुनोती को इस टीम ने किया स्वीकार 21 जुलाई गुरुवार को उप निरीक्षक आषुतोष मिठास,सउनि माधवराम षर्मा,प्रआर.षिवकुमारषर्मा,रविवर्मा,मुनेन्द्र कुषवाह लालसिंह,आरक्षक पवन चैहान, सुनिल धाकड,व चालक तानसिंह ने काछला के अपने खेतो में काम कर रहे आरोपियों की घेराबंदी कर इन्हें धर दबोचा। हस्ट पुस्ट षरीर के धनी आरोपियों ने पुलिस से अपने को बचानें के लिये हाथापाई कर हरसंभव प्रयास किये किन्तु अबकी बार पुलिस के आगे उनकी नहीं चली।

जिला कांग्रेस कार्यालय में मनाई जाएगी अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 111 वी जयंति

झाबुआ। अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 111 वी जयंति पर जिला कांग्रेस द्वारा भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे स्मरण किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भटट ने बतााय कि दिनांक 23 जुलाई शनिवार को पुर्वाहन 11 बजे स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर समारोह पूर्वक शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंति मनाई जाएगी। इस अवसर पर पूर्व जिला कांग्रेस, महिला कांग्रेस, ब्लाॅक कांग्रेस, शहर कांग्रेस, सेवादल , युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, किसान कांग्रेस, पूर्व विधायकगण, जनप्रतिनिधिगण एवं विभिन्न मोर्चा संगठनों के पदाधिकारी पंच, सरपंच, तडवी, कांग्रेस कार्यकर्ता एवं नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। श्रीभटट ने बताया कि ब्लाॅक स्तर पर भी यह कार्यक्रम बडी धुम-धाम से मनाया जावेगा।

कलेक्टर की पहल पर पेषनरांे को मिलने लगी दवाईयां

झाबुआ । जिला पेंशनर एसासिएशन के अध्यक्ष रतनसिंह राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय झाबुआ से पंेशनरों को माह जुलाई में उन्हे मिलने वाली जीवनरक्षक दवाईया सिविल सर्जन के  निर्देश पर रेडका्रस सोसायटी से मिलना बंद हो गई थी । इस समस्या को लेकर पेंशनर एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर डा. अरूणागुप्त से भेट करके पेंशनरो का पक्ष प्रस्तुत किया था जिस पर कलेक्टर डा. अरूणागुप्ता ने तत्काल संज्ञात लेते हुए सिविल सर्जन डा. बीएस बघेल को पंेशनरों को पूर्ववत रेडका्रस सोसायटी के मेडिकल शाप से दवाईया देने के निर्देश के पालन में रेडका्रस मेडिकल शाप से गुरूवार से पंेशनरों को दवाईयांे का प्रदाय करना फिर से शुरू कर दिया है । जिला पेंशनर एसोसिएशन के रतनसिंह राठौर, बालमुकुन्दसिंह चैहान, पुष्पेन्द्रव्यास, एमसीगुप्ता, राजेन्द्र सोनी,बीएल साकी, पीडी रायपुरिया ने कलेक्टर डा. गुप्ता का धन्यवाद ज्ञापित कर आभार व्यक्त किया है ।

बैंक आॅफ बडौदा द्वारा ‘‘पशु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर‘‘ का आयोजन किया गया

झाबुआ । बैंक के 109 वें स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक आॅफ बडौदा द्वारा ग्राम खुटाया कल्लीपुरा में पशु स्वास्थ परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पशु चिकित्सा सेवा विभाग के ग्राम सहयोग से आयोजित किया गया जिसमें स्थानीय एवं आस-पास के लगभग 150 से अधिक पशुओं का उपचार किया गया। बैंक एवं विभाग द्वारा आयोजित शिविर में पशुओं के लिए निःशुल्क दवाऐं वितरित की गई एवं बीमारियों से बचाव हेतु टीकाकरण भी किया गया। शिविर में उपस्थित कृषकों को पशु उपचार के तरीके की जानकारी पशु चिकित्सक डाॅ. शुक्ला द्वारा दी गई एवं कृषकों को पशु पालन व्यवसाय को अपनाने हेतु प्रोत्साहित किया। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री प्रतेश पांडे द्वारा बैंक से कृषकों को मिलने वाली योजनाओं तथा प्रधानमंत्री बीमा योजनाओं की जानकारी दी गई। बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री आर.एस.मीणा द्वारा बैंक के 108 वर्षो के स्वर्णिम इतिहास का उल्लेख करते हुऐ ज्यादा लोगो को बैंक से जुडने का आव्हान किया। इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी श्री मुकेश झणिया एवं दिनेश भूरिया द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की जानकारी भी दी गई तथा उपस्थित अऋणी कृषको की फसलों का बीमा भी किया गया।

स्वयं सहायता समूह बच्चों को टिंफिन में खाना दे- कलेक्टर
  • कलेक्टर ने चैपाल में दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी, एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने रामा ब्लाक के ग्राम वाग्लावाट में चैपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।  चोैपाल में ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे/नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं/ पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री/इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है। ग्राम वाग्लावाट ब्लाक रामा में आयोजित चैपाल में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने स्वयं सहायता समूह संचालक को निर्देशित किया कि आंगनवाडी केन्द्र के बच्चों को तीन बार भोजन देना है। सुबह नाश्ता, दोपहर में खाना एवं सायं का खाना उसे टिंफिन में देना है ताकि वो अपने घर जाकर खाये। सभी बच्चों को टिफिन खरीदकर देने के निर्देश भी समूह संचालक को दिये। चैपाल में सीडीपीओ महिला एवं बाल विकास को सभी बच्चो के आधार कार्ड बनवाने के लिए निर्देशित किया। चैपाल में एसडीएम श्री अली सीईओ जनपद श्री टांक जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री जमरा आपूर्ति अधिकारी श्री बरडे सहित शासकीय सेवक उपस्थित थे।

दिव्यांग छात्राओं को आई.टी.आई में प्रवेश कराये जाने में आॅन लाइन आवेदन से छूट

झाबुआ । श्रवण बाधित/दृष्टिबाधित दिव्यांग को आईटीआई में प्रवेश हेतु आॅनलाईन प्रकिया से छूट प्रदान करने हुए ऐसे दिव्यांग जिन्होने पूर्व में आवेदन किया है तथा प्रवेश नहीं लिया अथवा ऐसे दिव्याग जिन्होने आॅनलाॅईन आवेदन नहीं किया है, ऐसे समस्त दिव्यांग अभ्यर्थियों हेतु 25 जुलाई 2016 को प्रातः 11.00 बजे आईटीआई में प्रवेश कराए जाने हेतु सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आईटीआई गोविन्दपुरा भोपाल में उपस्थित कराया जा रहा है। ऐसे दिव्यांग छात्र/छात्रा जो कक्षा 10 वी उत्तीर्ण कर चुके है तथा आईटीआई में प्रवेश के इच्छुक है,से सम्पर्क कर 23 जुलाई 2016 तक उनकी जानकारी तथा मोाबाईल नंबर सामाजिक न्याय विभाग झाबुआ को ईमेल-चेूरीं/दपबण्पद  पर तथा इस हेतु श्री आर.एस.मण्डलोई संयुक्त कलेक्टर झाबुआ को मोबाईल नंबर-9755096055 अथवा श्री गजेन्द्र सिंह पंवार को 9977469973 नम्बर पर सम्पर्क कर आईटीआई में प्रवेशित कराए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग एवं जिला शिक्षा अधिकारी को कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया।

प्राचार्य शा.हाईस्कूल रोटला विकास खण्ड रामा को नोटिस जारी

झाबुआ । कन्या आश्रम कोकावद अन्तर्गत पदस्थ कर्मचारियों में से श्री खुमसिंह वास्केल, शिक्षाकर्मी वर्ग-3 अपने कर्तव्य से विगत वर्षों के साथ ही 16 जून 2016 से अनाधिकृत रूप में प्रभार सौपे जाने की अवधि के उपरांत भी निरीक्षण के दौरान 22 जून 2016 तक अनपुस्थित पाये गये इस आधार पर इन्हें निलंबित किया गया एवं श्री खुमसिंह वास्केल, शिक्षाकर्मी वर्ग-3 की अपेक्षित जानकारी देने मे लापरवाही बरतने के कारण सीईओं जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने श्री आर पी.बोहरे प्राचार्य शा.हाईस्कूल रोटला विकास खण्ड रामा को नोटिस जारी कर 3 दिवस में समक्ष में तलब किया है।

अपहरण कर किया बलात्कार 

 झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि वह बरवेट सामान लेने जा रही थी। कि आरोपी सरदार पिता दीता अजनार, साधु पिता दीता अजनार, निवासीगण आम्बा के जिसमें आरोपी सरदार आया व बोला कि तेरी मौसी ने बुलाया हे, कहकर जबरदस्ती मो0सा0 पर बिठाकर आम्बा ले गया व आरोपी साधु के सुपुर्द कर दी, आरोपी साधु ने जबरन बलात्कार किया व 03 माह तक औरत बनाकर रखा। प्रकरण को थाना रायपुरीया के अपराध क्र. 240/16 धारा 363,366,376 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

स्कुल मे हुई प्रिंटर की चोरी 

झाबुआ । फरियादी राकेष पिता हुकमा मेंडा, निवासी बुधाषाला ने बताया कि अज्ञात बदमाष षासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुंदनपुर के आॅफिस गेट का ताला तोडकर अंदर प्रवेष कर प्रिंटर एचपी0 का बेटरी एक्साईड कंपनी की एवं 02 प्लास्टिक की कु र्सीया चुराकर ले गये। प्रकरण को थाना रानापुर के अपराध क्र. 291/16 धारा 457,380 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आम्र्स एक्ट मे देशी कट्टा कारतुस जप्त

झाबुआ । आरोपी राकेष पिता रेवसिंह अलावा निवासी काकडवा टांटा जिला धार के अवैध कब्जे से एक 12 बोर का देषी कटटा व एक जिंदा कारतुस जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण को थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्र. 489/16 धारा 25-(1) व 27 आम्र्स एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: