झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 जुलाई 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 20 जुलाई)

भाजपा के जिला प्रषिक्षण वर्ग की तैयारियों को लेकर बैठक आज

झाबुआ। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ का जिला प्रषिक्षण वर्ग आगामी 23, 24 व 25 जुलाई को तीर्थस्थल पिपलखुंटा ( मेघनगर) में संपन्न होना है। इस संबंध में जिला प्रषिक्षण वर्ग की तैयारियों को लेकर मेघनगर में आज दिनांक 21 जुलाई को बाफना फाईबर परिसर मेघनगर में दोपहर 12 बजे संपन्न होना है। बैठक में जिला प्रषिक्षण के वर्ग पदाधिकारी, जिला प्रषिक्षण वर्ग व्यवस्था में लगे सभी व्यवस्था प्रमुख, जिले के समस्त मंडल अध्यक्ष व महामंत्री अपेक्षित रहेंगे। समस्त अपेक्षित पदाधिकारी समय पर बैठक स्थल मेघनगर पहुंचें।

गायत्री शक्तिपीठ पर मनाया गुरू पूर्णिमा उत्सव, सैकेडो श्रद्धालुओं ने भंडारा प्रसादी प्राप्त की ।

jhabua-news
झाबुआ । गुरू पूर्णिमा के पावन अवसर पर स्थानीय कालेज रोड स्थित गायत्री शक्ति पीठ पर गुरूपूर्णिमोत्सव पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया । प्रातःकाल 6 बजे से सायंकाल 6 बजे तक सवा लाख अखण्ड नाम जप किये गये   प्रातः 8 बजे से 10 बजे तक महाकांल एवं प्रखर प्रज्ञा सजल श्रद्धा का अभिषेक  मधुसुदन शर्मा दंपत्ति द्वारा किया गया तथा गायत्री यज्ञ में सैकेडो श्रद्धालुओं द्वारा आहूतिया दी गई । अभिषेक एवं यज्ञ कर्मकाण्ड श्री घनश्याम बैरागी द्वारा संपन्न करवाया गया । सायंकाल नगरपालिका अध्यक्ष धनसिंह बारिया  के आतिथ्य में 5 वृक्षां का रोपण कर 5 वर्ष तक सेवा का संकल्प श्री विनोद मेडा द्वारा किया गया । साथ ही महिला मंडल एवं युवा मंडल द्वारा भी वृक्षारोपण किया इस प्रकार 11 पौधों का रोपण कर  51 तुलसी के पौधों का वितरण भी किया गया । श्रीमती नलीनी बैरागी द्वारा सायंकाल 7 बजे से 151 वेदीय दीपयज्ञ गुरूपूजन तथा परमपूज्य गुरूदेव पण्डित श्रीराम शर्मा के  जीवन पर प्रकाश डालते हुए  विभिन्न संस्कारां के साथ संपन्न किया गया जिसमे उपस्थित जन समुदाय द्वारा अपनी श्रद्धा व निष्ठा पर दृढ विश्वास कर पुष्पाजंलि सत्प्रवर्ति संवर्धन, दुष्प्रवर्ति उन्मूलन का संकल्प कर सादा जीवन उच्च विचार के साथ पर्व आयोजन मंे भागीदारी की । युवामडल के सदस्य बारमसिंह एवं कुंवरसिंह द्वारा 21 गा्रमों मं कुरूति उन्मूलन,व्यसन मुक्ति, प्र्यावरण संवर्धन का 21 युवाओं द्वारा संकल्प पूरे उत्साह के साथ लिया गया । कार्यक्रम को सफल बना मंें प्रकाश डाबर, सुरेश निगम, एसएल लश्करी, अंबरीश त्रिवेदी, मनोरमा डावर, किरण निगम, ललिता वर्मा, जमुला सांकला, सुधा त्रिवेदी प्रेमलता शुक्ला, श्रीमती बजाज, विद्याव्यास का सराहनीय सहयोग रहा ।दीप यज्ञ एवं महामंगल आरती के बाद मंदिर परिसर में विशाल भंडारें का आयोजन किया जिसमें बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोजन प्रसादी ग्रहण की

एसबीआई महाप्रबंधक ने गा्रहक गोष्ठी मे सुनी समस्या, पेंषनरों की समस्या को लिया गंभीरता से

झाबुआ । मंगलवार को  पीएस पम्मी, महाप्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक भोपाल के साथ गा्रहकों की भारतीय स्टेट बैंक राजवाडा चैक के प्रबंधक कक्ष मे गा्रहक गोष्ठी का आयोजन किया । इस अवसर पर नगर के दोनांे स्टेब बैंक के  प्रबंधक श्री सिकरवाल एवं श्री महावर उपस्थित रहे ।  स्टेट बैंक द्वारा गा्रहक समस्या पर आयोजित इस गोष्ठी में गा्रहकांे द्वारा बताई गई समस्याओं का महाप्रबंधक द्वारा निराकरण किया गया । गोष्ठी में नगर के कस्टमरों के अलावा जिला पेंशनर एसोसियशन के जिलाध्यक्ष रतनसिंह राठौर, बीएल सांकी एवं बालमुकुन्दसिंह चैहान ने भी सहभागिता की । गोष्ठी में श्री राठौर ने पेंशनरां को होने वाली समस्याआं के बारे में जिक्र किया जिसका समाधान किया गया । श्री राठौर ने विशेषकर जिन परिवार पेंशनरों को पेंशन प्राप्त करने में जन्म तिथि की कठिनाई के बारे मं जिक्र किया तथा 80 वर्ष से अध्कि आयु के पेंशनरों बैंक आकर पेंशन लेने में उन्हे आने वाली कठिनाईयांें का विस्तार से विवरण दिया जिस पर महाप्रबंधक द्वारा नगर की दोनांें स्टेट बैंक की शाखाओं के प्रबंधकों को आवश्यक निर्देश दिये  कि जो पेंशनर बैंक मे नही आ सकते उनके एटीएम तत्काल बनाये जावे एवं वितरित करें  तथा आवश्यकता पडने पर बंेक का कर्मचारी उनके घर जाकर आहरण पर्ची पर अंगुठा प्रमाणित करेगें ताकि पेंशनरों को राशि प्राप्ति में दिक्कते नही आवे । अंत ं जिन कस्टमरों  जिनके ऋण दोनांें शाखाओं से स्वीकृत किये गये है, उन्हे महापं्रबंधक द्वारा स्वीकृति पत्र भी वितरित किये गये ।

काली कल्याणधाम पर मनाया गुरूपूर्णिमा पर्व

झाबुआ । गुरू के हर शब्द में ब्रह्म निवास करता है, गुरू ही वह माध्यम होता है जिससे भगवान स साक्षात्कार होता है । गुरू का अर्थ ही इस लोक एवं भव सागर से तारने का महामंत्र देकर अपने शिष्यों को लोका समस्ता सुखिनः भवन्तु का सन्देश साकार करना होता है। उक्त उदगार उदयपुरिया स्थित काली कल्याण धाम  ट्रस्ट द्वारा आयोजित गुरूपूर्णिमा पर्व पर अपने शिष्यों को संबोधित करत हुए महंत पर्वतदास ने व्यक्त किये । काली कल्याणी धाम पर प्रतिवर्षानुसार इस बार भी मंगलवार को गुरूपूर्णिमा उत्सव धुमधाम से मनाया गया जिसमें गुजरात, राजस्थान,मालवा, महाराष्ट्र सहित अंचल से बडी संख्या में गुरूभक्तों ने गुरूपूजन किया । इस अवसर पर हंत पर्वतदास ने सभी को शुभाशीष प्रदान कर  मंगलमय जीवन की कामना की । इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बडी संख्या में गुरूभक्तों सहित नगर एवं आसपास के ग्रामीणों ने भंडारा प्रसादी का लाभ उठाया ।

महाआरती व रंगारंग आतिषबाजी के साथ संपन्न हुआ तीन दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव

झाबुआ। श्री षिर्डी धाम डीआरपी लाईन पर चल रहे तीन दिवसीय गुरूपूर्णिमा महोत्सव का समापन मंगलवार षाम को महाआरती व रंगारंग आतिषबाजी के साथ संपन्न हुआ। नगर में सांई पालकी के भ्रमण के बाद रात्रि साढे आठ बजे सांईबाबा की महाआरती झाबुआ कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ अनुराग चैधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी, युवा सांई सेवा समिति के संयोजक दिलीप कुषवाह आदि द्वारा की गई। आरती के पष्चात सभी भक्तों को महाप्रसादी का वितरण किया गया इसके साथ इंदौर से आये कलाकारों द्वारा आकर्शक, मनमोहक व रंगारंग आतिषबाजी की गई।

लायसेंस धारी विक्रेता से ही उर्वरक खरीदे

झाबुआ । जिले में कई स्थानों से सूचना प्राप्त हो रही है कि कतिपय उर्वरक विक्रेताओं के द्वारा अधिक दर पर उर्वरक विक्रय किया जा रहा है। इस संबंध में किसानो को कृषि विभाग द्वारा सचेत किया गया है कि वे उर्वरक क्रय करते समय इस बात का ध्यान रखें व उर्वरक क्रय करते समय जिले के लायसेन्सी विक्रेता से ही उर्वरक क्रय करें एवं उर्वरक क्रय करते समय क्रय उर्वरक का पक्का बिल अवश्य प्राप्त करे, जो व्यापारी बिल नहीं देता या बिल पर दी गई दर से अधिक पर विक्रय करता है तो उससे उर्वरक क्रय नहीं करे एवं इस संबंध में नजदिकी कृषि विभाग के कार्यालय में लिखित/मौखिक शिकायत दर्ज करवाऐं ताकि सबंधित उर्वरक व्यवसायी के विरूद्ध वैधानिक/प्रशासनिक कार्यवाही की जा सके। जिले के उर्वरक विक्रय हेतु लायसेन्सधारक विक्रेताओं से भी उर्वरक गुण नियंत्रण आदेश 1985 के प्रावधानों के तहत कडी दण्डात्मक वैधानिक/प्रशासनिक कार्यवाही से बचने के लिये नियमानुसार निर्धारित दर पर प्रक्रिया का पालन करते हुए उर्वरक विक्रय करें ताकि उर्वरक वितरण व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित होती रहे एवं किसानो को सहज सुलभ उर्वरक उपलब्घ हो सके।

श्री विक्रमसिंह कुशवाह सहायक शिक्षक प्रा.वि.चारोलीपाडा विकास खण्ड झाबुआ को नोटिस जारी

झाबुआ । 15 जुलाई को अपर कलेक्टर जिला झाबुआ के द्वारा प्रा.शा.चारोलीपाडा का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में यह पाया गया कि शिक्षक विक्रमसिंह अपने कर्तव्य से अनाधिकाृत रूप में निरीक्षण तिथि को संस्था से अनपुस्थित पाये गये। संस्था में पदस्थ प्रधान पाठक के द्वारा भी अवगत कराया गया कि अपने कर्तव्य से अक्सर अनुपस्थित रहने एवं शैक्षणिक कार्य का संपादन भी नियमानुसार नहीं करने तथा बच्चों के साथ असंयत व्यवहार कर मारपीट करने के कारण प्रतिउत्तर पत्र प्राप्ति के 03 दिवस में समक्ष में प्रस्तुत करने के लिए कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने नोटिस जारी किया है।

विज्ञान एवं सामयिक विषयों में आदिवासी विद्यार्थियो को प्रवेश हेतु, प्रोत्साहन राशि दो हजार रूपये दी जाएगी

झाबुआ । अनुसूचित जाति कल्याण विभाग आदिवासी क्षेत्रो में आदिम जाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित प्रत्येक हाईस्कूल एवं उ.मा.विद्यालय को विज्ञान माड्यूल नवाचार के लिये 10,000/- वार्षिक सहायता राशि कक्षा 11 वी में प्रवेशित आदिवासी विद्यार्थियों को विज्ञान प्रोत्साहन के लिये विज्ञान क्लब अध्ययन यात्राऐं एवं विज्ञान हेतु आवश्यक पुस्तकें उपकरण के लिये रूपये दो हजार प्रोत्साहन सहायता राशि उपलब्ध कराने हेतु कक्षा 12 वी उत्तीर्ण आदिवासी विद्यार्थी को स्नातक विज्ञान पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने के आकर्षण के लिये पाठ्यक्रम के प्रवेश पर प्रथम वर्ष रू. 3 हजार विज्ञान स्नातक प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाएगी है।

शौचालय का जियो टेग एक सप्ताह में पूर्ण करवाये-- कलेक्टर
  • कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने भ्रमण के दौरान दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने मेघनगर ब्लाक के ग्राम पीपलखूंटा में बने शौचालयों का जियोटेग समक्ष में करवाया जियोटेग कार्य के लिए मेघनगर, थांदला एवं पेटलावद के लिए नियुक्त शासकीय सेवकों को प्रशिक्षण दिया एवं ग्राम पंचायत भवन में बैठक आयोजित कर सभी को कार्य योजना बनाकर प्रत्येक को 100 शोैचालय प्रतिदिन जियोटेग करने के लिए निर्देशित किया। भ्रमण के दौेरान कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता के साथ डीपीसी श्री प्रजापति, सीईओ मेघनगर श्री यादव, सीईओ थांदला श्री वर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

आर सेठी कार्यालय परिसर में किया पौधारोपण

jhabua news
झाबुआ । कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने आर सेठी प्रशिक्षण संस्थान परिसर में नीम का पौधा रोपा एवं सभी को एक-एक पौधा रोप कर उसका संरंक्षण करने का संकल्प दिलाया।  कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने आर सेठी प्रशिक्षण संस्थान कार्यालय का निरीक्षण भी किया। आर सेठी संस्थान से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं को प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद प्रमाण पत्र वितरित किये। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने आर एम एस ए योजनान्तर्गत संचालित बालिका छात्रावास भवन का निरीक्षण भी किया एवं छात्रावास अधिक्षिका को सभी खिडकीयों में मच्छरजाली लगवाने बिजली के तार जहाॅ-जहाॅ खुले है उन्हे ठीक करवाने, बालिकाओ को अच्छी क्वालिटी के गद्दे एवं सामान रखने के लिये रेक देने के लिये निर्देशित किया। 

अवैध षराब जप्त पांच आरोपी गिरफ्तार
           
झाबुआ । आरोपी रालु से 760/-रू की, आरोपी कलसिंह से 1580/-रूपये, आरोपी दिलीप से 800/-रूपये, आरोपी कालु से 600/-रूपये, आरोपी संतोष से 600/-रूपये की अवैध शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ, कालीदेवी, काकनवानी, थांदला में अप0 क्र0 481,147,140,307,308/16  धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

हत्या का  अपराध दर्ज

झाबुआ । मृतक कालु पिता टिटु भील 30 साल नि. परनाली की अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोंट पहुचाकर हत्या कर दी। मृतक कालु की लाष मदरानी में रामचन्द्र मुणिया के खेत के पास मृत अवस्था में पडी मिली। प्रकरण में थाना काकनवानी में अपराध क्र. 141/16 में धारा 302,201 भादवि में कायमी कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । फरियादी भुरा पिता नंदा डामर, उम्र 55 वर्ष निवासी पारेवा ने बताया कि लडकी उम्र 15 साल अपने घर से सब्जी लेकर आती हु कहकर गयी थी जो वापस घर नही आयी शंका है, कि संदेही आरोपी मुकेष पिता नाथा डामोर, निवासी षातेर का लडकी को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया। प्रकरण को थाना रायपुरीया के अपराध क्र. 235/16 धारा 363 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आपसी विवाद मे दुकान मे लगाई आग

फ्रिज सहीत इलेक्ट्रानिक समान जले 

झाबुआ । फरियादी तोलिया पिता रूपसिंह परमार, उम्र 60 वर्ष निवासी मनासिया ने बताया कि आरोपी गोपाल पिता भुरिया नलवाया एवं अन्य 05 निवासीगण मनासिया ने फरि0 तोलिया को बोला कि तेरा लडका अमरसिंह मेरी औरत लक्ष्मी को कहा लेकर गया कहकर अष्लील गालिया देकर अन्य आरोपीयों के साथ फरि0 की दुकान में घासलेट डालकर आग लगा दी जिससे दुकान में रखा किराना सामान, फ्रिज इलेक्ट्रानिक काटा व नगदी 50,000/-रू जल गये। प्रकरण को थाना कालीदेवी के अपराध क्र. 150/16 धारा 436,34 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुर्घटना के दो अपराध पंजीबद्ध
  
झाबुआ । आरोपी पीकप जीप क्र. एमपी 11 जी 0407 ने दिनेष को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया व फरि. की आल्टो गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे फरि. को चोंट आयी। इस प्रकरण को थाना कालीदेवी में अपराध क्र. 149/16 धारा 279 ,337 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी टवेरा क्र. एमपी 13 बीए-2259 के  चालक ने रामलाल को को तेज गति व लापरवाही पूर्वक चलाकर लाया व फरि. की दुरसिंह की मो.सा. को टक्कर मार दी जिससे फरि. को चोंट आयी। इस प्रकरण को थाना रायपुरिया में अपराध क्र. 192/16 धारा 279 ,337 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

फांसी लगने से मोत
       
झाबुआ । मृतिका मिरकीबाई पति झितरा भाबोर 58 साल नि. छोटी मातासुला की फांसी लगाने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना रानापुर में मर्ग क्रमांक 54/16, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: