झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 जुलाई 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 21 जुलाई)

भाजपा के जिला प्रषिक्षण वर्ग को लेकर भाजपा की बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ का त्रिदिवसीय जिला स्तरीय प्रषिक्षण वर्ग का आयोजन 23, 24 व 25 जुलाई को पिपलखुंटा तीर्थस्थल पर संपन्न होना है। उक्त वर्ग को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया जिसमें प्रमुख रूप से वर्ग नियंत्रक रमेष षर्मा, वर्ग कार्यक्रम प्रमुख ओमप्रकाष षर्मा, वर्ग व्यवस्था प्रमुख भूपेन्द्र भानपुरिया, जिला महामंत्री थावरसिंह भूरिया, दिलीप कुषवाह व प्रफुल्ल गादिया तथा जिले के 11 मंडलों के अध्यक्ष व महामंत्री उपस्थित थे। वर्ग की व्यवस्थाओं का समुचित वितरण उपस्थित पदाधिकारी के बीच में कर दिया गया। वही वर्ग में अपेक्षित पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की सूची एवं आमंत्रण पत्रक मंडल अध्यक्ष को सौंपे गये। वे अपने अपने मंडल में अपेक्षित पदाधिकारी व कार्यकर्ता को आमंत्रण देकर वर्ग के लिए निमंत्रित करेंगे। 23 जुलाई को वर्ग स्थल पिपलखुंटा में अपेक्षित कार्यकर्ताओं को दोपहर 12 बजे अनिवार्य रूप से पहुंचने का इस अवसर पर आग्रह किया गया। जिला प्रषिक्षण वर्ग में अपेक्षित महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की तीन दिन तक वह अलग से ठहरने की व्यवस्था की गई है। जिला प्रषिक्षण वर्ग के प्रथम दिन 23 जुलाई को उदघाटन सत्र के साथ वर्ग का प्रथम सत्र 4 बजे प्रारंभ हो जावेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार एवं महामंत्री दिलीप कुषवाह, थावरसिंह भूरिया व प्रफुल्ल गादिया, वर्ग प्रभारी सुरेन्द्रसिंह मोटापाला, वर्ग नियंत्रक रमेष षर्मा, वर्ग कार्यक्रम प्रमुख ओमप्रकाष षर्मा, वर्ग व्यवस्था प्रमुख भूपेन्द्र भानपुरिया, आदि ने समस्त अपेक्षित पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे 23 जुलाई को पिपलखुंटा वर्ग स्थल पर समय पर पहुंचकर वर्ग को सफल बनाने में जिला भाजपा संगठन को सहयोग प्रदान करें। उक्त जानकारी जिला कार्यालय मंत्री पं. महेन्द्र तिवारी द्वारा दी गई।

एनएच 59 की दुर्दशा को लेकर सांसद भूरिया ने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से भंेट की
  • मंत्रीजी ने समयसीमा में कार्य पूरा करने का दिलाया भरोसा

jhabua news
झाबुआ । सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कंातिलाल भूरिया ने गुरूवार को केन्द्रीय सडक परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से उनके मंत्रालय मे मिल कर इन्दौर अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के महत्वपूर्ण हिस्से तथा इन्दौर,धार झाबुआ पिटोल के रोड की जर्जर हालत से अवगत कराया ।  डा. विक्रांत भूरिया एवं प्रवक्ता हर्ष भट्ट के अनुसार श्री भूरिया ने मंत्री श्री गडकरी को बताया कि बरसात के मौसम में राज मार्ग जगह जगह से टूट गया है जिसके कारण  200 से अधिक सडक एक्सीडेंट जान माल की बहुत अधिक बर्बादी हुई है तथा यातायात इस हद तक प्रभावित हुआ है कि सामान्य जीवन अस्तव्यस्त हो गया है जिसके चलते वहो के क्षेत्रीय निवासियों द्वारा जून माह मे धरना प्रदर्शन कर लम्बे समय तक यातायात अवरुद्ध किया है । वहां पर अधिकारियों द्वारा  समझा बुझा कर तथा आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया था । इस कार्य को जुलाई माह तक अवश्य पूरा करने का भरोसा दिलाया था । श्री भूरिया ने केन्द्रीय मंत्री को अवगत कराया कि  जब मै आपसे पिछले संसद सत्र के दौरान आपसे मिला था तब भी आपने अपने  वरिष्ठ अधिकारियों के साथ यह आश्वासन दिया था कि इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर जुलाई माह तक पूरा कर लिया जावेगा । श्री गडकरी ने श्री भूरिया को आश्वस्त किया कि मै इस राजमार्ग की दुर्दशा से भलीभांति अवगत हूं ,वरिष्ठ अधिकारियो से स्थिति से निपटने का आदेश दे चुका हूं । मंत्री श्री गडकरी ने बताया कि कल ही उन्होने  बैंक अधिकारियों से बात की है और 100 करोड रूपये जारी करवा दिये है, जिससे कार्य मे गति आयेगी । और शीघ्र ही इस राजमार्ग को पूरा किया जावेगा । श्री भूरिया ने मंत्रीजी को बताया कि इन्दौर,झाबुआ पिटोल का हिस्सा आदिवासी बहुल क्षे त्र  है और इसमे कोई भी  कोताही बरतना चिंता का विषय है ।  श्री गडकरी ने  श्री भूरिया को मंत्रालय के अधिकारियों को पूरा आश्वासन दिया कि आपके संसदीय क्षेत्र के महत्वपूर्ण इस राजमार्ग को समय सीमा मे बनाया जावेगा और आगे कोइ्र भी बाधा सामने नही ायेगी । श्री भूरिया द्वारा श्री गडकरी का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया ।

उद्यानिकी फसलो का बीमा करवाने के लिए किसानो को 23 जुलाई तक का अवसर

झाबुआ । प्रदेश में उद्यानिकी फसलों के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मौसम आधारित फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए ऐसे किसान जिन्होने खरीफ सीजन वर्तमान में मिर्च,टमाटर,बैंगन एवं प्याज की बुवाई/रोपाई कर रहे है या बुवाई/रोपाई कर दी है। एवं अऋणी कृषक है तो आप अपनी फसल का बीमा ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में जाकर नगद राशि जमा कर 23 जुलाई तक चलने वाले अभियान में उद्यानिकी फसलों का बीमा करा सकते है। जिले हेतु कुल 4 फसल मिर्च, टमाटर, बैंगन एवं प्याज अधिसूचित है जिसकी फसलवार बीमित राशि का 5 प्रतिशत प्रीमियम देय होगी। मिर्च फसल के लिये बीमित राशि रूपये 68185 प्रति हेक्टेयर निर्धारित है का 5 प्रतिशत राशि के रूप में 3410 प्रति हेक्टेयर एवं टमाटर, बैंगन तथा प्याज फसल के लिये बीमित राशि 63200 प्रति हेक्टेयर निर्धारित है का 5 प्रतिशत राशि 3160 प्रति हेक्टेयर के मान से प्रीमियम के रूप में नगद जमा कर फसलों का बीमा करा सकते है। अधिक जानकारी के लिये सहायक संचालक उद्यान झाबुआ से एवं संबंधित बीमा कम्पनी एच.डी.एफ.सी.जनरल इश्योरेंस कंपनी लिमिटेड से सम्पर्क कर सकते है।

केवी के झाबुआ में पूर्व प्रशिक्षार्थी कृषक सम्मेलन का आयोजन हुआ

झाबुआ । कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के प्रक्षेत्र पर 20 जुलाई 2016 को एक दिवसीय पूर्व प्रशिक्षार्थी कृषक सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. ए.एम.राजपूत, अधिष्टाता, कृषि महाविद्यालय, इंदौर एवं अध्यक्षता श्री जी.एस.त्रिवेदी उपसंचालक कृषि जिला झाबुआ ने की। इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि डाॅ.एम.पी.जैन, प्रधान वैज्ञानिक,कृषि महाविद्यालय,इंदौर थे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कृषि विज्ञान केन्द्र झाबुआ के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा. आई एस तोमर एवं केन्द्र के सभी वैज्ञानिक, श्री व्ही.के.सिंह सह संचालक उद्यानिकी, कृषि महाविद्यालय इन्दौर की रावे की छात्राएं एवं विभिन्न गाॅवों से आए 140 पूर्व प्रशिक्षणार्थी कृषक एवं कृषक महिलाऐं उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरूआत करते हुए केन्द्र के वरिष्ट वैज्ञानिक एवं प्रमुख डा.आई एस तोमर ने केन्द्र द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व झाबुआ जिले में कृषकों के उत्थान के लिए किये जा रहें कार्यो की जानकारी दी एवं बताया कि साथ-साथ इससे जुडे हुए काम जैसे पशुपालन,मुर्गीपालन, फल व सब्जी उत्पादन, खाद्य प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन को अपनाकर कृषक कृषि लागत तथा जोखिम को कम कर मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों होने पर भी खेती को लाभ का धंधा बना सकते है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ.ए.एम.राजपूत ने अपने उद्बोधन में कृषकों का आव्हान किया कि शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपनी खेती में आधुनिक कृषि तकनीकियों को शामिल कर खेती की लागत कम कर व अधिक उत्पादन प्राप्त कर खेती को लाभ का धंधा बनाये जल संरक्षण एवं उसके समुचित उपयोग हेतु आधुनिक सिंचाई तकनीकियों को अपनाकर कम पानी में अधिक उपज ले साथ ही अपने खेतो में अधिक से अधिक जैविक खाद का उपयोग करे। कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री जी.एस.त्रिवेदी ने शासन द्वारा किसानो के हित में चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन डा. आर.के.यादव ने किया कार्यक्रम में डाॅ.ए.एम.राजपूत अधिघ्ठाता कृषि महाविद्यालय इन्दौर को सेवा निवृत्ति पर सम्मान विदाई दी गई।

चार स्थाई वारंटी गिरफ्तार 
         
झाबुआ ।  पुलिस अधीक्षक, जिला संजय तिवारी ने बताया कि स्थाई वारंटी भीमा पिता मडिया डिंडोर, निवासी पारेवा, जो कि फौ0मु0नं0 106ध्10 धारा 354 भादवि एवं स्थाई वारंटी प्रकाश पिता रामा चैहान, निवासी बडा सलुनिया, जो कि फौ0मु0नं0 847ध्13 धारा 279,337,304-ए भादवि में फरार चल रहे थे, को पुलिस थाना रायपुरिया की पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया। स्थाई वारंटी जयसिंह पिता राजु बबेरिया, उम्र 50 वर्ष निवासी खेडा, जो कि फौ0मु0नं0 855ध्12 धारा 13 जुआ एक्ट में फरार चल रहा था, को पुलिस थाना कल्याणपुरा एवं स्थाई वारंटी वेस्तु पिता रडु, निवासी बोरी, जो कि फौ0मु0नं0 204ध्10 धारा 279,338 भादवि में फरार चल रहा था, को पुलिस थाना कोतवाली झाबुआ की पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया। इस स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार करने पर थाना रायपुरिया, कल्याणपुरा एवं थाना कोतवाली झाबुआ की सराहनीय भुमिका रही है। पुलिस अधीक्षक ने उक्त सफलता पर पुलिस टीम का बधाई दी एंव पुरस्कृत किये जाने की घोषणा की है।

20 हजार की अवैध षराब जप्त 12 आरोपी गिरफ्तार 
         
झाबुआ । आरोपी अजय से 1900/-रू की, आरोपी कृष्ण से 600/-रूपये, आरोपी मयुर से 2800/-रूपये, आरोपी राकेष से 3500/-रूपये, आरोपी ललीत से 2200/-रूपये,            आरोपी विनोद से 3500/-रू की, आरोपी रामसिंह से 1500/-रूपये, आरोपी लालिया से 900/-रूपये, आरोपी किला से 760/-रूपये, आरोपी रूमाल से 800/-रूपय, आरोपी देवीलाल से 720/-रूपये, आरोपी सवेसिंह से 900/-रूपय की अवैध शराब जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ, रानापुर, कल्याणपुरा, रायपुरीया, कालीदेवी, में अप0 क्र0 483,484,282,283,284,285,286,193,194,239,152,287/16  धारा 34-ए आबकारी एक्ट का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया।

जुआ का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आरोपी विसराज को हार जीत का दाव लगाते कब्जे से तितली भवंरा पत्रक नगदी 1010/-रू जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण को थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्र. 485/16 धारा 13 जुआ एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

सट्टे का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आरोपी फत्तु को हार जीत का सटटा लगाते कब्जे से सटटा पर्ची नगदी 170/-रू जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण को थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्र. 486/16 धारा 4-क सटटा एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पत्नि बनाने के लिए किया अपहरण 

झाबुआ । फरियादी कालु पिता रंगजी कटारा, निवासी मोरझरी ने बताया कि ने बताया कि लडकी उम्र 16 साल अपने घर से रायपुरीया बाजार गयी थी, जो आरोपी रेलिया पिता वाला भूरिया, निवासी झोसली हत्यादेली का पत्नि बनाने की नियत से बहला फुसला कर भगाकर ले गया। प्रकरण को थाना रायपुरीया के अपराध क्र. 237/16 धारा 363,366 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

नकबजनी का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । अज्ञात आरोपी फरि. की भाभी विध्याबाई के घर के दरवाजे का नकुचा तोडकर अन्दर घुसा व सामान बिखेर दिया कोई सामान चोरी नही हुआ। प्रकरण को थाना मेघनगर के अपराध क्र. 182/16 धारा 457,511 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दुकान के सामने खडी बाईक गई चोरी 

झाबुआ । फरि. ने अपनी मो. सा. को दुकान के सामने खडी की थी कोई अज्ञात बदमाष चुराकर ले गया। प्रकरण को थाना रायपुरीया के अपराध क्र. 288/16 धारा 379 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आरोपी कालु के अवैध कब्जे से एक धारदार लोहे की तलवार जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण को थाना कल्याणपुरा के अपराध क्र. 195/16 धारा 25-बी आम्र्स एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मर्ग का प्रकरण पंजीबद्व 
  
झाबुआ । मृतक भीलजी पिता पिदीया राठौर 60 साल नि. रंगपुरा की एक्सीडेंट में आयी चोटों के कारण ईलाज दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में मर्ग क्रमांक 54/16 धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं: