अमर शहीद आजद की 111वी जयंती मनाई
पारा---पुर्व अखण्ड झाबुआ जिले की आन बान व शान भाभरा मे जन्मे अमर शहीद चन्द्र शेखर आजाद की 111 वी जन्म जयंती नगर मे विभिन्न जगहो पर मनाई गई। बुनियादी कन्या व बालक प्राथमिक शाला मे अमर शहीद चंन्द्र शेखर आजाद के चित्र पर नगर के युवा समाज सेवी राकेश कटारा व अजय भाटी ने दिप प्रज्वलित कर पुष्पमाला अर्पित की व बच्चो को आजाद के द्वारा देश की आजादी के लिए उठाए गए कां्रतीकारी कदमो के बारे मे विस्तार से बताया। कि किस तरह आजाद ने अपना सर्वस्व देश की आजादी पर न्योछावर कर दिया। कार्यक्रम मे विनोद कहार,सुरेश सेन,विजय पंाचाल,मुकेश पांचाल, बहादुर भाई, उमेश कहार, भरत जिजा सहीत स्कुल का समस्त स्टाफ उपस्थित था। वही नगर के बालक हायर सेकेन्ड्री स्कुल सरस्वती शिशु मंदिर आदी मे भी आजाद की जयंति मनाई गई। जहा संस्था प्रभारीयो ने आजाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर आजाद के बारे मे बच्चेा को बताया। इस अवसर पर सभी स्कुलो मे बच्चो को अजय भाटी की ओर से फल वितरण किए गए। कांग्रेस ने मनाई आजाद जयंति---ब्लाक कांग्रेस कार्यालय पारा मे संासद प्रतिनिधि सलेल पठान ने आजाद के चित्र पर दिप प्रज्वलीत कर पुष्प माला अर्पित कर आजाद के जिवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर राकेश कटारा, रुपसिह डामोर,कालुसिह वसुनिया,रशीद कुरेशी,केमता भाई डामोर, सहीत कई कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
भाजपा ने आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन
झाबुआ। भारतीय जनता पार्टी जिला झाबुआ द्वारा अमर षहीद चन्द्रषेखर आजाद की 110वीं जयंती पर स्थानीय आजाद चैक पर स्थित आजाद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्होंने नमन किया, इस दौरान उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने आजाद अमर रहे के गगनभेदी नारें भी लगाये। सर्वप्रथम भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया, तत्पष्चात भाजपा विधायक षांतिलाल बिलवाल, भाजपा नगर अध्यक्ष बबलू सकलेचा, नगर महामंत्री किषोर खराडी, भाजपयुमो जिलाध्यक्ष भानू भूरिया, जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल,मेगजी अमलियार, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हरू भूरिया, पूव जिला मीडिया प्रभारी राजेन्द्र सोनी, भरत बामनिया, विषाल षर्मा, विनोद मेडा, मेजिया कटारा, सुनिल षर्मा, जितेन्द्र पटेल, मेजिया कटारा, निर्मला अजनार, राकेष षर्मा, जितेन्द्र पंवार सहित बडी संख्या में उपस्थित भाजपा नेताओं ने आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसर ने कहा कि आजाद हम सभी के लिये गौरव के प्रतिक है ऐसे महामना प्रखर देशभक्त को नमन कर उनके बताये आदर्शो पर चलने का हम सभी संकल्प लंे। चन्द्रशेखर आजाद ने आजादी के लिए त्याग तपस्या और समर्पण की जो मिसाल कायम की है स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों की पंक्ति में उनका नाम अग्रगण्य रहेगा। आजाद आने वाली पीढियों के लिए दीप स्तंभ बने रहेंगे। विधायक शांतिलाल बिलवाल ने भी आजाद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अपने प्रेरक उदबोधन में कहा कि चन्द्रशेखर आजाद ने वीरता की नई परिभाषा लिखी थी। उनके बलिदान के बाद उनके द्वारा प्रारम्भ किया गया आन्दोलन और तेज हो गया, उनसे प्रेरणा लेकर हजारों युवक स्वतन्त्रता आन्दोलन में कूद पड़े। ऐसे अमर षहीद चन्द्रशेखर आजाद को स्मरण कर उनके बताये पद चिन्हो पर चलने का संकल्प लेवें।
अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 111 वी जयंति, पर जिला कांग्रेस द्वारा किया गया नमन
झाबुआ । अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 111वी जयंति पर जिला कांग्रेस द्वारा भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हे स्मरण किया गया। आज स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर प्रातः 11.00 बजे रतलाम-झाबुआ संसदीय क्षेत्र के सांसद कांतिलाल जी भूरिया मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया, पूर्व विधायक वीरसिंह भूरिया ने अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के चित्र पर माल्यापर्ण कर द्वीप प्रज्जवलित किया तथा कांग्रेस जनों द्वारा चित्र पर पुष्प सुमन अर्पित कर बारी-बारी से अपनी पुष्पांजलि अर्पित की गई। सभी कांग्रेसजनों ने इस माटी के सपूत को शहीद चन्द्रशेखर आजाद के कार्यों को याद करते हुए उन्हे देश का महान कां्रतिकारी एवं राष्ट्र का महानायक बताया। इस अवसर पर सांसद कांतिलाल भूरिया ने कहा कि शहीद चन्द्रशेखर आजाद की शहादत को हिन्दुस्तान हमेशा याद रखेगा। चन्द्रशेखर आजाद ने अकेले ही अंग्रेजों के दांत खटटे कर दिये थे हमे भी उनसे प्ररेणा लेकर आंतकवाद एव फासीस्टवाद से मुकाबला करना है। श्री भूरिया ने आगे कहा कि आजाद ने देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत होकर राष्ट्रसेवा में अपना पूरा जीवन बलिदान किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने अपने सम्बोधन में कहा कि आजाद का प्रारंभिक जीवन आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र भाबरा (आजाद नगर) ग्राम में गुजरा। वे बचपन से ही आदिवासीयों के साथ पले बढे हुए तथा उनके साथ खुब धनुष बाण चलाये। उन्होने बचपन से ही निशाना साधना सिख लिया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने भाषण के माध्यम से शहीद चन्द्रशेखर आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला तथा कहा कि ऐसा व्यक्ति युग में एक बार ही जन्म लेता है। सुश्री भूरिया ने अपने भाषण में कहा कि हमे उनके आर्दश पर चलकर राष्ट की सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर युवा कांग्रेस नेता विक्रंात भूरिया ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंति पर उन्हें नमन करते हुए उनके आदर्शो पर चलकर राष्ट्र की सेवा मंे युवाओं को आगे बड़कर आने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता ने किया तथा आभार जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने माना। आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था देवझिरी पर कांग्रेस ने एक तरफा जीत हासिल कर पूर्ण रूप से कब्जा कर लिया तथा इसमें कांग्रेस के तेरसिंह पिता मडिया को अध्यक्ष बनाया गया एवं उपाध्यक्ष पद पर माना पिता पिंजु डामोर एवं झीतरी पिता खुमान को बनाया गया। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं सांसद कांतिलाल भूरिया ने निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष रूपसिंह डामोर, नटवर सिंह नायक, ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, लोकसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया, जिला सेवादल संगठक राजेश भट्ट, जिला कांग्रेस महामंत्री जितेन्द्र प्रसाद अग्निहोत्री, वरिष्ठ कांग्रेस नेता विरेन्द्र मोदी, गोपाल शर्मा, गेंदाल डामोर, जनपद सदस्य शंकर भूरिया, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाभोर, जिला कांग्रेस प्रवक्ता आचार्य नामदेव, पारंिसह डिंडोर, कालु भाई रेहंदा, कांग्रेस नेत्री सायरा बानो, मालू डोडियार, शीला मकवाना, सहित विजय भाभोर, सांसद प्रतिनिधि गौरव सक्सेना, वसीम सैयद, प्रशांत बामनिया, पारसिंह डिंडोर, बबलु कटारा, रिंकु रूनवाल, देवलसिंह परमार, भारू मावी, खुमान भाई, तेरसिंह, पिंजु डामोर सहित अनेक कांग्रेस पदाधिकारी एवं कांग्रेस काय्रकर्ता उपस्थित थे।
पीजी काॅलेज झाबुआ में एनएसयूआई द्वारा मनाई गई , शहीद चंद्रशेखर आजाद की 111वी जयंति
झाबुआ । अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद की 111वी जयंति पर एनएसयूआई द्वारा पीजी काॅलेज झाबुआ में उत्साह पूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष विनय भाबोर ने शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया। तत्पश्चात बारी-बारी से महाविद्यालय के छात्र एवं स्टाफ द्वारा पुष्प समर्पित कर अपनी ओर से भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सभी छात्रों द्वारा शहीद चंदशेखर आजाद अमर रहे तथा भारत माता की जय के नारो का उद्घोष किया गया। इस अवसर पर जिला एनएसयूआई अध्यक्ष विनय भाबोर ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शहीद चंद्रशेखर आजाद ने हमारे क्षेत्र में जन्म लेकर हमारे भूमि को पवित्र किया तथा विश्व में इस क्षेत्र का नाम रोशन किया। उन्होने देश की आजादी के लिए जो कुर्बानी दी है वह समुचे देश में अतुलनीय है। हमें उनके बताए आदर्शो पर चलकर राष्ट्र की सेवा में अपने आप को समर्पित करना है तथा देश को विकास की नई उंचाईयों पर ले जाना है। इस अवसर पर जिला एनएसयूआई उपाध्यक्ष ऋषी डोडियार, रिजवान खाॅन, दरीयाव सिंगार, माजू मेडा, विनोद सिंगार, अमरा भाबोर, रवि अजनार, पवन अखाडिया, निलेश कटारा, नर्वे सिंगार, राकेश भूरिया आदि उपस्थित थे।
तीन दिनो डेढ दर्जन से ज्यादा मोरो की मोत
झाबुआ । जिले की पेटलावद जनपद के चारण कोटडा गांव मे तीन दिनो के अन्दर करिब डेढ दर्जन से ज्यादा मोरो की मोत हो गई हे। इससे भी बडी बात यह हे कि वन विभाग के अमले को इस बारे मे काई खबर नही हे। बताया जाता हे कि खेतो मे जो युरीया खाद डाला गया हे उसीके खाने के कारण संभवतया मोत हुई होगी। इसमे से भी अधिकांश मृत मोर जंगली जानवार का शिकार होगए हे जिनके अवशेष इधर उधर बिखरे पडे हे।
समस्त प्रकार के संलग्नीकरण आदेश निरस्त
झाबुआ । म्र0प्र0 शासन आदिम जाति कल्याण विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार शैक्षणिक कार्य व्यवस्था अन्तर्गत शैक्षणिक संस्थाओं में रिक्त पदों पर सहायक आयुक्त, आदिवासी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी/संकुल प्राचार्य एवं संस्था प्रमुखों द्वारा शैक्षणिक कार्य व्यवस्था हेतु किये गये समस्त प्रकार के संलग्नीकरण आदेश कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिये है एवं एक सप्ताह में आदेश पर अमल कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये है। उक्त आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2016 मनाये जाने के संबंध में बैठक 26 जुलाई को
झाबुआ । स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2016 मनाये जाने के संबंध में आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा निर्धारित करने हेतु 26 जुलाई मंगलवार को जनसुनवाई के पश्चात दोपहर 1.00 बजे से बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक राष्ट्रीय महत्व की होने से अधिकारियों को स्वयं उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है।
जिला स्वास्थ्य समिति झाबुआ की कार्यकारी समिति की बैठक 25 जुलाई को
झाबुआ । जिला स्वास्थ्य समिति झाबुआ की कार्यकारी समिति की बैठक 25 जुलाई को प्रातः 11 बजे से कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। जिसमें जिले में चल रही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की वर्ष 2016-17 की उपलब्धि पर चर्चा की जावेगी।
समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक अब मंगलवार को
झाबुआ । कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने बताया कि समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक अब सोमवार को ना होकर प्रति मंगलवार जनसुनवाई के पश्चात कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित की जाएगी। आगामी 26 जुलाई की बैठक में समस्त जिला प्रमुखो के साथ ही समस्त एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार एवं समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है।
वर्ष 2016-17 हेतु विभागीय शैक्षणिक संस्थाओं में गुणवत्ता सुधार हेतु कलेक्टर ने दिये निर्देश
झाबुआ । जिलें में संचालित हाईस्कूल/हायर सेकेण्डरी सकूल में वर्ष 2016-17 में 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम प्राप्त करने हेतु कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया है कि संकुल अन्तर्गत कक्षा 8 वी एवं 10 वी उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं का अगली कक्षा में शत प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करें। जिन छात्रों का प्रवेश नहीं हुआ है, उनको चिन्हाकित कर प्रवेश नहीं लेने का कारण स्पष्ट करे साथ ही प्रवेश सुनिश्चित करावे। प्रत्येक प्राचार्य कक्षा 10 वी/12 वी में एक कालखण्ड अनिवार्य रूप से अध्यापन करेगे। भ्रणम के दौेरान यह भी देखने में आया है की ब्लू प्रिन्ट अनुसार लेसन प्लान तैयार नहीं किया जा रहा है। बच्चो की होमर्वक की कापी भी सही तरीके से नहीं चेक की जा रहीं है। प्रत्येक टीचर की दैनिक डायरी अनिवार्य रूप से चेक करे एवं विद्यार्थियों से उनके द्वारा कराये गये अध्यापन कार्य की दैनिक रूप से समीक्षा कर यह देखे कि विद्यार्थियों को पाठयवस्तु समझ में आ रही है अथवा नहीं भ्रमण के दौरान यह भी देखने में आया है कि पुराना फर्नीचर क्लास रूम में भरा हुआ है, जिससे एक कक्ष अनुपयोगी हो गया है। अतः मरम्मत योग्य फर्निचर को रिपेयरिंग करवाकर उपयोग में लेवे अथवा जनदीकी शाला में उपलब्घ करावे। प्रत्येक कक्ष में पर्याप्त पंखे एवं ट्यूब लाईट की व्यवस्था करे। प्रत्येक प्रयोगशाला का टाइ्रमटेबल बना कर पूरे माह में किये जाने वाले प्रायोगिक कार्यो की सूची को अनिवार्यतः चस्पा किया जावे एवं शिक्षण हेतु प्रयोेगशाला का अधिकतम उपयोग किया जाये। समग्र छात्रवृति हेतु मेंपिंग रजिस्ट्रेशन एवं स्वीकृति की कार्यवाही समय सीमा में पूर्ण करे। संकुल अन्तर्गत अध्ययनरत छात्रों का पात्रता अनुसार कर्मकार मंडल में पंजीयन कवारयें, पूर्व के पंजीकरण को नवीनीकरण करवाये एवं शत-प्रतिशत छात्रवृति वितरण करवाना सुनिश्चित करे। विद्यालय में प्रतिभावान विद्यार्थियों का समूह तैयार करे। इन विद्यार्थियों के लिये जेईई/एआईपीएमटी/एनडीए/क्लेट/सीए की राष्ट्रीय परीक्षा अनुसार प्रश्न पत्र/आडियों विजुअल सामग्री, संबंधित विषयों के रिफरेंस बुक की व्यवस्था करे। डिजिटल लायब्रेरी तथा वीडियों क्रय कर एलईडी पर डिस्प्ले की व्यवस्था करे तथा कक्षा 9 से 12 वी तक के लिए आॅनलाईन मटेरियल से प्राप्त करे।
एम.पी. ऑनलाईन कियोस्क एवं सीएससी के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन की तिथि 31 जुलाई तक बढी
झाबुआ । भारत शासन की कामन सर्विस सेण्टर परियोजना एसएससी 2.0 एवं पूर्व में कार्यरत सीएससी जो अन्य ऐजेंसी के माध्यम से एमपी आंनलाईन की सेवाएं दे रहे थे। उनके सीधे एमपी आंनलाईन पोर्टल एवं सीएससी, एसपीव्ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन की तिथि बढाकर 31 जुलाई कर दी गई है।
बच्चे कचरा गाडी को कचरा दे बडो को दे रहे स्वच्छता की सीख
झाबुआ । स्वच्छ झाबुआ सुदंर झाबुआ की तर्ज पर शहर को स्वच्छ रखने के लिए नगरपालिका परिषद झाबुआ का कचरा वाहन प्रातः काल से ही स्वच्छता के लिए घर-घर जाकर कचरा एकत्र कर रहा है प्रधानमंत्री जी के स्वच्छता अभियान को आगे बढाने में छोटे बच्चे भी पीछे नहीं रहे है कचरा वाहन जैसे ही स्वच्छता गीत गाते हुए शहर में भ्रमण करना प्रारंभ करता है बच्चे और बडे सभी बडे उत्साह के साथ अपने घर के कचरे के डस्टबीन लेकर रोड पर खडे होकर कचरा गाडी का इतंजार करते है और जैसे ही वाहन घर के पास आता है कचरा देकर शहर को स्वच्छ रखने में अपना योगदान दे रहे है। नगरपालिका परिषद की स्वच्छता मुहिम में बच्चो का सहयोग भी सराहनीय है वे स्वयं नन्हें -नन्हे हाथो से घर का डस्टबीन उठाकर कचरा वाहन में कचरा दे रहे है।
पर्यटन पर केन्द्रित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, विजेता करेगे पर्यटन स्थलो की सैर
झाबुआ । स्कूल के विद्यार्थियों को पर्यटन स्थलो के प्रति जागरूक बनाने, उनमें अपने आस-पास की धरोहर के प्रति जिज्ञासा उत्पन्न करने के लिए आज जिला मुख्यालय पर बुनियादी विद्यालय झाबुआ में पर्यटन पर केंन्द्रित क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं को पर्यटन विकास निगम द्वारा अपने होटलों में निःशुल्क ठहरने के कूपन दिये जायेगे। जिससे वे प्रदेश के पर्यटन स्थलो की सैर कर सकेगे। अन्य सहभागी प्रतियोगियो को प्रमाण-पत्र एवं उपहार दिये जायेगे। झाबुआ में इस प्रतियोगिता में 150 विद्यार्थियो ने भाग लिया।
अवैध षराब जप्त 06 आरोपी गिरफ्तार
झाबुआ । आरोपी श्यामा से 300/-रू की, आरोपी रमेष से 300/-रू की, आरोपी दिलीप से 300/-रू की , आरोपी रमेष से 960/-रू की, आरोपी वकील से 940/-रू की, भमरसिंह से 1000/-रू की अवैध शराब जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण को थाना मेघनगर, रायपुरीया, काकनवानी, थांदला के अपराध क्र. 185,186,187,242,143,316/16 धारा 34-ए आब. एक्ट में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रताडना से तंग आकर दो बच्चो के साथ कुए मे कुदी महिला
झाबुआ । आरोपीया संजुबाई ने शंभु से दुसरी शादी की थी शंभु ने आरोपीया को तु मेरी पहली पत्नि वाली लडकी रिंकी को अच्छा नही रखती है व समय पर खाना नही देती है कहकर रोजाना मारपीट कर प्रताडित करता था जिससे तंग आकर संजुबाई ने अपनी दोनों बेटियों आंसु पिता शंभु डोडियार 10 माह व रिंकी उम्र 4 साल को लेकर कुंए में कुद गई जिससे आषु 10 माह की पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण को थाना पेटलावद के अपराध क्र.273/16 धारा 307,302,309 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
खाना की बात को लेकर करता हे प्रताडित
झाबुआ । फरियादिया संजुबाई पति शंभु डोडियार, निवासी रामपुरिया ने बतया कि आरोपी षंभु पिता बाबु डोरियार, निवासी रामपुरिया ने दुसरी शादी की थी शंभु ने आरोपीया को तु मेरी पहली पत्नि वाली लडकी रिंकी को अच्छा नही रखती है व समय पर खाना नही देती है कहकर रोजाना मारपीट कर प्रताड़ित करता था। प्रकरण को थाना पेटलावद के अपराध क्र. 272/16 धारा 498-ए भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
दो लाख दहेज की मांग को लेकर करता हे प्रताडित
झाबुआ । फरियादिया रूबीना पति सिद्वीक खान, निवासी लक्ष्मी काॅलोनी इंदौर हाल पारा ने बताया कि आरोपी सिद्विक पिता शहीद खान व अन्य 03 निवासीगण लक्ष्मी कालोनी इन्दैार ने फरि. को दो लाख रूपये ंदहेज की मांग को लेकर प्रताडित किया व आरोपी पति सिद्वी खान फरि. को मारपीट कर प्रताडित करता है सासु शकीला दहेज की मांग को लेकर खाना नही देती व कक्षा 10, 12 वी की मार्कषीट नही दे रहे है। प्रकरण को थाना कोतवाली झाबुआ के अपराध क्र. 490/16 धारा 498-ए भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
छेडछाड का अपराध पंजीबद्ध
झाबुआ । फरियादिया ने बताया कि वह अपने घर के बाहर खडी थी की आरोपी हरचन्द्र पिता भेरीया मुणीया नि. पिपलीपाडा का आया में तुझे अपनी औरत बनाउंगा कहकर बुरी नियत से हाथ पकडा व चिल्लाने पर भाग गया व बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना रायपुरीया में अपराध क्र. 243/16 धारा 354,506 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पानी मे डुबने से मोत
झाबुआ । फरि. की लडकी आसु पिता शम्भु डोडियार उम्र 10 साल नि. रायपुरीया की कुए के पानी में डुबने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्रमांक 55/16, धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया।
सर्प दंश से मोत
झाबुआ । मृतक संजय पिता रामचन्द्र सिंगाडा 9 साल नि. कुण्डला की सांप काटने से मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना पेटलावद में मर्ग क्रमांक 55/16, धारा 174 जाफौ का कायम कर जांच में लिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें