झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जुलाई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 जुलाई 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 24 जुलाई)

 पुलिस ने पकडी 3लाख 52 हजार की अवेध शराब

jhabua news
पारा---आज रविवार की सुबह पारा पुलिस को अवेध शराब की तस्कारी के मामाले मे मुखबिर की सुचना पर भारी सफलता मीली।पुलिस ने अवेध शराब तस्करो का पिछा कर लाखेा की शराब जब्त की। प्राप्त जानकारी के अनुसार पारा पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली की सुबह करिब 7 बजे के लगभग धार की तरफ से फोर्स कम्पनी के तुफान  वाहन क्रमांक एमपी 69 बी 0242 अवेध शराब लेकर पारा की तरफ आ रही हे। पुलिस चोकी प्रभारी पी सी सांठे ने एसडीओपी व टी आई आर सी भाकर को सुचना दी व दिशा निर्देश लेकर एएसआई राजिव सिह, प्रधान आरक्षक रुपसिह भुरीया, रामदास आरक्षक चंदरसिह ,योगेन्द्र,केलाश,संजय व हीरालाल की टीम बनाकर राजगड की निकले । पता चला की उक्त अवेघ शराब परीवहन का वाहन कलमोडा के रास्ते चुडेली वराड होकर जा रहा हे तभी पुलिस ने अपने वाहन को अधिक तेज गति से दोडाते हुए ग्राम वराड के जंगल मे पिछा करके तुफान को घेर लिया व वाहन को मय अवेध शराब के पारा चोकी पर लेआई हे। टी आई श्री भाकर व चोकी प्रभारी श्री सांठे ने बताया की इस वाहन मे आई बी की 50 पेटी व मेक्डावल की 7 पेटी निकली जोकि  करिब 4924 बल्क लीटर हे जिनकी बाजार भाव से किमत करिब 3 लाख 52 हजार 320 रुपए हे साथ मे जब्त तुफान वाहन की किमत भी पांच लाख के करिब हे पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 34 ;2द्ध व 36,46 मे प्रकरण पंजिबद्ध कर विवेचना मे लेलिया हे। साथ ही वाहन चालक व परिवन कर्ता दीलप पिता चंदरसिह जाति भिलाला निवासी अमन कुआ थाना भाभरा को भी गीरफ्तार कर लिया। अपराधि ने बताया उक्त अवेघ शराब व धार से लाकर अलिराज पुर लेजा रहा था।

ब्लाॅक कांग्रेस कमेटी झाबुआ द्वारा देवझिरी में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधयों का किया गया स्वागत

jhabua news
झाबुआ । आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था देवझिरी पर कांग्रेस ने एक तरफा जीत हासिल कर पूर्ण रूप से कब्जा कर लिया तथा इसमें कांग्रेस के तेरसिंह पिता मडिया को अध्यक्ष बनाया गया एवं उपाध्यक्ष पद पर माना पिता पिंजु डामोर एवं झीतरी पिता खुमान को बनाया गया। कांग्रेस कार्यालय पर ब्लाॅक कांग्रेस झाबुआ द्वारा एक समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयांेजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष सुश्री कलावती भूरिया थी। ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर एवं सुश्री भूरिया द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष तेरसिंह मडिया, उपाध्यक्ष माना डामोर महिला उपाध्यक्ष झीतरी खुमान एवं संचालक रामसिंह, थानसिंह, पप्पु अनसिंह, नाना जोसिंह बाबु भावसिंह, कुनीसव सिंह आदि का पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सुश्री कलावती भूरिया ने कहा कि कांग्रेस ने सोसायटी पर पुनः कब्जा जमाकर यह बता दिया है कि अब भाजपा के दिन पूरे हो गए है। भाजपा के नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने हमेशा  इस क्षेत्र की उपेक्षा की है जिसका परिणाम यहा की गरीब जनता को भुगतना पड़ा है। मध्यप्रदेश के नगरपालिका चुनाव में भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ी है। अब जनता भाजपा की कथनी व करनी के अंतर को समझ चुकी है तथा आने वाले चुनाव में कांग्रेस पुनः सत्ता हासिल कर जनता की सेवा करेगी। इस अवसर पर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर ने कहा है कि आज आदिवासी अंचल झाबुआ में जंगलराज हो गया है। जनता भाजपा के नीतियों से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है तथा क्षेत्र का विकास रूक सा गया है। उन्होने सभी कांग्रेस समर्थित नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए उनसे क्षेत्र के विकास में जुट जाने का आव्हान किया। इस अवसर पर जनपद सदस्य शंकर सिंह भूरिया, काना गुंडिया, पेमा भाभोर, अमरा डामोर, माना डामेार, बाबु सरपंच, भूरजी सरपंच कलजी धुमपाडा आदि उपस्थि थे।

श्रावण सोमवार को आज देवझिरी मे होगा अभिषेक- बटेगी प्रसादी ।

jhabua news
झाबुआ। भूत भावन भगवान भोलेनाथ के पावन तीर्थस्थल देवझिरी में वैकुण्ठवासी  पण्डित हरिप्रसाद अग्निहोत्री द्वारा स्थापित परम्परा को सतत रखते हुए उनके परिजनों एवं सहयोगियों द्वारा श्रावण के पवित्र माह में प्रतिवर्शानुसार इस वर्ष भी प्रथम श्रावण सोमवार 25 जुलाई को भगवान संकट मोचन महादेव का विधि विधान से महाअभिषेक, अनुष्ठान पण्डित संत रूपादास के नेतृत्व में दोपहर 10.30 बजे से पंडित रमेश उपाध्याय, पण्डित जैमिनी शुक्ल, जनार्दन शुक्ल, श्री भागवत शुक्ला, श्री किशोर भट्ट, श्री शेलेन्द्र पंड्या एवं श्री गोलु द्वारा सम्पन्न किया जावेगा। वही दोपहर 2.30 बजे महाआरती के उपरांत प्रसादी वितरण का आयोजन भी किया गया है। अग्निहोत्री परिवार ने अंचल के सभी शिव भक्तों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार देवझिरी पधार कर श्रावण सोमवार पर आयोजित इस धार्मिक कार्यक्रम मे भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त करें। श्री अग्निहोत्री ने सभी मीडिया से अनुरोध किया है कि वे देवझिरी कार्यक्रम मे पधार करके सहयोग प्रदान करें ।

जबरन मुह दबाकर किया बलात्कार 

झाबुआ । फरि. घर पर अकेली थी कि आर.ोपीगण आये पव दरवाजा सरका कर अन्दर घुसे व आरोपी राजु वरामा ने जबरन फरि. को पकड लिया और आरोपी कैलाष ने फरि. के इच्छा के विरूद्ध खोटा काम किया फरि. के चिल्लाने पर मुंह पकड लिया व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण को थाना रायपुरीया के अपराध क्र 248/16 में धारा 458,376(घ), 506 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ज्बरन चार पांच दिनो तक किया खोटा काम  

झाबुआ । घटना दिनांक 18/6/16 को पीड़िता अपने घर से अपनी मां से मिलने के लिये उज्जैन गई थी, घर पहुंचने से पहले पीड़िता की परिचित अपने घर ले गई, अगले दिन परिचित के पति धर्मेन्द्र अपने साथियों के साथ आया व पीड़िता को जबरन उठाकर वालचंद के घर ग्राम बरखेड़ा छोड दिया, आरोपी वालचंद ने जबरन 4-5 दिन तक खोटा काम किया व मंदिर में ले जाकर माला पहनाकर फोटो लिये। गुम इंसान क्रमांक 29/2016 की जांच पर से थाना पेटलावद में अपराध क्रमांक 274/2016, धारा 376(2), 366 ताहि एवं 3(2)5 एससी/एससी एट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

छेडछाड कर जान से मारने की घमकी दी

झाबुआ । घटना दिनांक 23/7/16 को आरोपी अमित ने फरियादिया के घर पर आकर अष्लील हरकत व इषारे किये और बोला कि यह बात किसी को बताई तो तेरी बदनामी करूंगा, कहकर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना कल्याणपुरा में अपराध क्र. 198/16 धारा 354,506 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

छात्रावास मे चोरी एक चोर गीरफ्त मे 

झाबुआ । आरोपी सुरेेष, अल्पेष व विजय ने ग्राम बेडावली बालिका छात्रावास में खिडकी का पल्ला खोलकर अन्दर घुसकर अलमारी में रखे नगदी 1500/-रू चुरा लिया चैकीदार के आने पर आरोपी सुरेष को पकड लिया व अन्य 02 आरोपी भाग गये। प्रकरण को थाना मेघनगर के अपराध क्र. 188/16 धारा 457,380 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

दुर्घटना के अपराध पंजीबद्ध

झाबुआ । आरोपी मो.सा. चालक दिनेष ने रूमाल को तेज गति व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाकर लाये व फरि. को टक्कर मारकर चोंट पहुंचायी। प्रकरण का थाना रानापुर के अपराध क्र. 296/16 धारा 279,337 भादवि में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जमीनी विवाद मे मारपीट के दो प्रकरण कायम

झाबुआ ।  आरोपी दुला ने कु.मन्नु को, आरोपी सप्पा ने रमा को, खेत के सेडे पर घास डालने की बात पर, तु जानकार है तेरी नजर खराब है कहकर, अष्लील गालिया देकर मारपीट कर चोंट पहुंचाई व जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना रायपुरीया, झाबुआ मेें अपराध क्र. 246,491/16 धारा 294,323,354,506, भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

हार जीत का सट्टा लिखते गीरफतार

झाबुआ । आरोपी नंदु पिता बाबु रावल व अन्य 03 नि. गण रायपुरीया को अवैध रूप् से हार-जीत  का सट्टा अंक लिखते कब्जे से सट्टा पर्ची लीड पेन व नगदी 2700/-रू जप्त कर गिर. किया गया। प्रकरण को थाना रायपुरीया के अपराध क्र. 247/16 धारा 4-क धूत अधि. में पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: