पटना 19 जुलाई, बिहार के बहुचर्चित टॉपर्स घोटाला की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने आज मामले के मुख्य अभियुक्त और विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष डा0 लालकेश्वर प्रसाद सिंह और उनकी पत्नी डा0 उषा सिन्हा के बैंक खातों को सील कर दिया । एसआईटी के प्रमुख और पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने यहां बताया कि विद्यालय परीक्षा समिति के पूर्व अध्यक्ष डा0 सिंह और उनकी पत्नी डा0 सिन्हा के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के बैंक खाते को सील कर दिया गया है । उन्होंने बताया कि घोटाले के एक अन्य मुख्य आरोपी और वैशाली के विशुन राय कॉलेज के प्राचार्य अमित कुमार उर्फ बच्चा राय के बैंक खातों को सील करने के लिए कार्रवाई जारी है । श्री महाराज ने बताया कि सभी बैंकों के क्षेत्रीय प्रबंधकों से कहा गया है कि घोटाले के मामले में जिन अभियुक्तों की गिरफ्तारी हो चुकी है उनके खातों से किसी बेनामी खाते में राशि ट्रांसफर न किया जा सके । आर्थिक अपराध शाखा भी इस तथ्य की जांच कर रही है कि हवाला माध्यम से अभियुक्तों और उनके नजदीकी रिश्तेदारों के बैंक खाते में लेन देन हो रहा है या नहीं ।
बुधवार, 20 जुलाई 2016
टॉपर्स घोटाला के मुख्य अभियुक्त लालकेश्वर और उनकी पत्नी का बैंक खाता सील
Tags
# अपराध
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें