नयी दिल्ली,23 जुलाई, क्रिकेट एसोशिएसन आफ बिहार (सीएबी) के सचिव आदित्य वर्मा ने लाेढा समिति को एक पत्र लिखकर उससे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को बिहार समेत सभी राज्यों को अगले क्रिकेट सत्र के लिये शामिल किये जाने का निर्देश देने का आग्रह किया है। आदित्य वर्मा ने पत्र में रेखांकित करते हुये लिखा कि उच्चतम न्यायालय ने 18 जुलाई को दिये गये अपने निर्णय में समिति की तमाम सिफारिशों को अपनी मंजूरी देते हुये बीसीसीआई को इन्हें अगले छह महीने में लागू करने के निर्देश दिये थे। शीर्ष अदालत ने इसके अलावा ‘एक राज्य संघ एक वोट’ अधिकार की लोढा समिति की सिफारिश को भी मंजूर कर लिया था। सीएबी सचिव ने लोढा समिति से आग्रह करते हुये कहा ,“ शीर्ष अदालत के इस निर्देश को सामने रखते हुये मैं आपसे बीसीसीआई को बिहार समेत सभी राज्यों को अगले क्रिकेट सत्र के लिये शामिल किये जाने का निर्देश देने का आग्रह करता हूं।” उन्होंने पत्र में लिखा कि बिहार राज्य 1935 से बीसीसीआई का पूर्ण सदस्य है। बिहार वर्ष 1975-76 में रणजी ट्रॉफी उपविजेता भी रहा है। इसके अलावा राज्य से बहुत से बेहतरीन क्रिकेटर जैसे रमेश सक्सेना,सुब्रतो बनर्जी , एसएस करीम आदि निकले हैं। वर्मा ने कहा कि इसके बावजूद बीसीसीआई ने बिना किसी औचित्य बिहार राज्य से उसकी पूर्ण कालिक सदस्यता छीन कर नये राज्य झारखंड को दे दी। बीसीसीआई के इस पक्षपात पूर्ण रवैये का परिणाम राज्य के युवा प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को भुगतना पड़ रहा है और पिछले 40 वर्षों से राज्य के क्रिकेटरों को बीसीसीआई द्वारा आयोजित सीनियर और जूनियर टूर्नामेंटों में खेलने से वंचित होना पड़ रहा है।
रविवार, 24 जुलाई 2016
बिहार को अगले सत्र में शामिल किये जाने का लोढा समिति से आग्रह
Tags
# खेल
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें