नयी दिल्ली 21 जुलाई, आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद भगवंत मान ने आज संसद के बाहर और भीतर की वीडियोग्राफी करके सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट कर दिया, जिसे लेकर उनकी कड़ी आलोचना हो रही है और इसे संसद की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरा बताया जा रहा है। श्री मान की ओर से पोस्ट किये गये वीडियो में उन्हें संसद में प्रवेश करते, सुरक्षा प्रक्रियाओं से गुजरते, संसद परिसर की ओर बढ़ते और सदन में सवाल पूछने से जुड़ी प्रक्रिया दिखाई गई है। संवाददाताओं द्वारा यह पूछे जाने पर कि क्या इससे सुरक्षा व्यवस्था को खतरा नहीं है, उन्होंने कहा, “मैं सिर्फ यह बता रहा था कि संसद में कैसे काम होता है। लोगों ने मुझे चुना है। मैं अपनी कार में आया हूं। क्या मेरे वीडियो से संसद खतरे में आ गयी है?” लोकसभा में पंजाब से आप के सांसद श्री मान ने कहा कि क्या संसद में सवाल पूछने की प्रक्रिया की जानकारी देने से संसद को खतरा हो सकता है?
उन्होंने कहा कि वह कल फिर एक वीडिया डालेंगे। इसके लिए उन्हें नोटिस मिलता है तब देखा जाएगा। भारतीय जनता पार्टी और शिरोमणि अकाली दल के सदस्यों ने वीडियो डालने के लिए श्री मान की कड़ी आलोचना की है। भाजपा की सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और उनसे (श्री मान) पूछा जाना चाहिए कि उन्होंने ऐसा क्यों किया ? क्यों न सांसद के तौर पर उनके विशेषाधिकार समाप्त कर दिये जायें? केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि श्री मान भविष्य में ऐसा काम नहीं करेंगे। भाजपा के ही एक अन्य सांसद आर के सिंह ने कहा कि यह बहुत ही गैर-जिम्मेदाराना हरकत है। उन्हें यह सोचना चाहिए था कि संसद भवन पर पहले एक बार हमला हो चुका है। अकाली दल के महासचिव एवं लोकसभा सदस्य प्रेमसिंह चंदू माजरा ने इसे संसद की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खतरनाक करार देते हुए कहा कि वह अध्यक्ष और गृ़ह मंत्री के समक्ष यह मुद्दा उठायेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें