हरियाली और पानी से जीवन खुशहाल हो जाता है, हम सब इस दिशा में मिलकर काम करें : जयंत कुमार मलैया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जुलाई 2016

हरियाली और पानी से जीवन खुशहाल हो जाता है, हम सब इस दिशा में मिलकर काम करें : जयंत कुमार मलैया

damoh news
दमोह : 23 जुलाई 2016, हरियाली और पानी से जीवन खुशहाल हो जाता है। हम सब इस दिशा में मिलकर काम करें। दमोह में मिशन ग्रीन दमोह के तहत शानदार कार्य हो रहा है, आंध्र प्रदेश के राजमुंदी से 6 ट्रक उन्नत और विकसित मदर प्लांट दमोह लाये गये हैं और शहर में चयनित स्थानों पर लगाया जा रहा है, ये सुरक्षित रहे सब अपना दायित्व निभायें। इस आशय के उद्गार आज प्रदेश के वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत कुमार मलैया ने एम.एल.बी. स्कूल परिसर में वृक्षारोपण उपरांत आयोजित गरिमामय समारोह को संबोधित करते हुये व्यक्त किये। उन्होंने आमजनों से अपने घर में पौध रोपण का आव्हान किया। इस मौके पर वित्त मंत्री जयंत कुमार मलैया और सांसद प्रहला पटैल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वित्त और वाणिज्यिक कर मंत्री जयंत कुमार मलैया ने कहा पौध रोपण पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आपका सराहनीय कदम होगा। पौध रोपण जहां हरियाली आयेगी वहीं जीवन में खुशयाली भी लायेगा। श्री मलैया ने कहा तालाबों का गहरीकरण कराया गया और मिट्टी किसानों ने खेतों में डलवाई अब दोनों फायदे में है खेतों अच्छी फसल होगी और तालाब भर गये हैं।

उन्होंने कहा पंचमनगर जलाशय भर गया 11 के 11 गेट खोलने पड़े यह भी कहा प्रदेश भर के तालाब जलाशय बांध पानी से लबरेज हो गये हैं। आने वाली फसल भी अच्छी होगी। इस अवसर पर सांसद प्रहलाद पटैल ने कहा मिशन ग्रीन दमोह की टीम को बधाई। अच्छा काम किया जा रहा है, यहां विकसित मदर प्लांट लगाये जा रहे हैं, सराहनीय है। श्री पटैल ने कहा वृक्ष लगाना व जल संरक्षण समय की जरूरत बताई और कहा इनकी कीमत करना हमें सीखना होगा। सांसद ने कहा बिना वृक्ष के जीवन नहीं है, इस दिशा में सबको मिलकर काम करना होगा। उन्होंने कहा बुंदेलखण्ड में वनों की ज्यादा जरूरत है। दमोह में प्रारंभ यह कार्य सतत जारी रहे शुभकामनाएं दी। कलेक्टर डॉ. शर्मा ने कहा मनुष्य जब जन्म लेता है और विदा होने का समय है उसका सदुपरयोग अच्छे कार्यो में लगायें। आप भावी पीढ़ी हो और इस देश में आपको ही कुछ करके दिखाना है। मिशन ग्रीन दमोह सिद्धार्थ एवं उनकी टीम द्वारा चलाया जा रहा है, उन्होंने 21 हजार उन्नत एवं विकसित मदर प्लांट लगाने का संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा किसी व्यक्ति को शब्दों से नहीं, कार्य से पहचाना जाता है, सिद्धार्थ एवं उनकी टीम बेहतर करने कृत संकल्पित हैं इसे वह एक आंदोलन के रूप में लेकर चल रहे हैं। उन्होंने आव्हान करते हुये बच्चों से कहा पर्यावरण के महत्व को समझें। दुनिया जलवायु परिवर्तन से परेशान है। आपने पहले देखा है गर्मी व्यापक रूप से बढ़ी है। पेड़ का विनाश वायु का प्रदूषित होना इन कारणों में से है। उन्होंने कहा पेड़ पर्याप्त मात्रा में धरती पर थे कमी आई है, यह एक बड़ा कारण माना जा रहा है। बच्चों इस महत्व को समझें और परिवार के लोगों को बतायें कितने फायदे हैं पेड़ पौधों से। उन्होंने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के हरे रंग का महत्व बताते हुये कहा हरा रंग वैभव का प्रतीक है, धरती को हरा भरा करने का महत्व प्रतिपादित करता है। इस अवसर पर समाजसेवी सिद्धार्थ मलैया ने बच्चों को सम्बोधित करते हुये कहा पेड़ लगायें और उनका संरक्षण भी करें। इस संस्था में आज पेड़ लगाये जा रहे हैं। पेड़ लगाना मकसद नहीं है, यह हमें आपसे मिलने का एक माध्यम है। पर्यावरण को सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा मिशन ग्रीन दमोह हमारा नहीं यह जन आंदोलन बने।

कार्यक्रम के दौरान स्कूल की छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इसके पूर्व प्रात: वित्त मंत्री, सांसद और कलेक्टर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों ने पीपल के उन्नत और विकसित प्लांट का पूजन अर्चन किया और शाला की छात्राओं के साथ इन प्लांटों को रोपित किया। कार्यक्रम का मंचीय संचालन मनीष तिवारी और विपिन चौबे द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: