नयी दिल्ली 22 जुलाई, संसद भवन का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर जारी करने के मामले में आम आदमी पार्टी के सांसद भगवंत मान ने लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से आज लिखित माफी मांगी लेकिन अध्यक्ष ने कहा कि यह ऐसा मामला नहीं है जिस पर केवल माफी मांगने से काम चल जाये। श्री मान ने संसद भवन परिसर में संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने अध्यक्ष से बिना शर्त माफी मांग ली है और उनसे कहा है कि अब वह फिर ऐसा कोई काम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा,“ मेरा इरादा संसद की सुरक्षा को खतरे में डालना नहीं था। मैंने यह काम अनजाने में किया। मुझे नहीं मालूम था कि यह इतना बड़ा मामला बन जाएगा। मैं अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों को सिर्फ यह बताना चाहता था कि वह सदन में उनके मुद्दे उठाना चाहते हैं साथ ही उन्हें यह दिखाना चाहते थे कि इस काम में कितना समय लगता है।”
श्रीमती महाजन ने संवाददाताओं से कहा कि श्री मान ने लिखित माफी मांगी है लेकिन यह ऐसा मामला नहीं है कि केवल माफी मांगने से इसका समाधान हो जाएगा। सभी संसद सदस्य इस मामले को लेकर आक्रोश में हैं। यह संसद की सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मामला है और इस पर क्या कार्रवाई होनी चाहिए,इसके लिए वह सभी से बातचीत कर रही हैं। इससे पहले श्री मान के वीडियो जारी करने का मामला आज संसद के दोनों सदनों में उठा और विभिन्न दलों के सदस्यों ने इसे संसद की सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा बताते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की । सदस्यों के हंगामें के कारण दोनों सदनों की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित करनी पड़ी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें