पहले पोस्टर वार और अब जुबान का तंग हो जाना...दरअसल संकेत हैं सूबे में सियासी सरगर्मियों के बढ़ने का। उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया है।
संवादाता सम्मेलन के दौरान दिया बयान
मऊ में आयोजित एक संवादाता सम्मेलन के दौरान दयाशंकर सिंह ने यह कह डाला कि मायावती जी एक वेश्या से भी बद्तर चरित्र की हो गई हैं। इसके साथ ही उन्होंने बसपा सुप्रीमों पर पैसे की खातिर टिकट देने और टिकट काटने का आरोप भी लगाया।
पैसों पर तय होता है टिकट
दयाशंकर सिंह ने कहा कि मायावती जी टिकटों की बिक्री कर रही हैं। मायावती जी किसी को एक करोड़ रुपए में टिकट देती हैं लेकिन एक घंटे बाद कोई दो करोड़ रुपए देने वाला मिलता है, तो वो उसको टिकट दे देती हैं। शाम को कोई तीन करोड़ देने वाला मिलता है तो वो टिकट काट कर उसे दे देती है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा हमारी जानकारी में नहीं
उत्तर प्रदेश में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्या ने दयाशंकर के इस बयान पर कहा कि उन्हें अभी तक इस मामले की जानकारी नहीं है। हां यदि कुछ आपत्तिजनक है तो उस पर पार्टी विचार जरूर करेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें