नीतीश ने 75 ग्रामीण पाइप और 265 सौर ऊर्जा चालित मिनी पाइप जलापूर्ति योजनाओं का किया उद्घाटन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 जुलाई 2016

नीतीश ने 75 ग्रामीण पाइप और 265 सौर ऊर्जा चालित मिनी पाइप जलापूर्ति योजनाओं का किया उद्घाटन

nitish-inaugate-pogammes
पटना 20 जुलाई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 215.47 करोड़ रूपये की 75 ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजनाओं और 265 सौर ऊर्जा चालित मिनी पाइप जलापूर्ति योजनाओं का उद्घाटन करते हुए हर घर नल का जल देने के सरकार के निश्चय की दिशा में शुरूआत की । श्री कुमार ने यहां मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित ‘संवाद’ में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की 215.47 करोड़ रूपये की प्राक्कलित राशि से पूर्ण की गयी 75 ग्रामीण पाइप जलापूर्ति योजनाओं एवं 265 सौर ऊर्जा चालित मिनी पाइप जलापूर्ति योजनाओं का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया । 75 ग्रामीण जलापूर्ति योजनायें 20 जिलों के 75 ग्राम पंचायतों में अधिष्ठापित है और 3976 परिवार अपने घर में नल से तथा लगभग दस हजार परिवार 1468 स्टैण्ड पोस्ट से स्वच्छ पेयजल प्राप्त कर सकेंगे । इसी प्रकार 265 मिनी पाइप जलापूर्ति योजनायें शुद्धिकरण संयंत्र के साथ अधिष्ठापित की गयी है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर कहा कि सरकार के सात निश्चय का प्रमुख अंग ..हर घर नल का जल.. पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि आज भी बिहार में 4 से 5 प्रतिशत से ज्यादा नल का जल नहीं पहुंचाया जा सका है और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग की जितनी योजनायें अभी तक स्वीकृत है, उसके कार्यान्वयन के बाद भी 22 प्रतिशत लोगों को नल का जल उपलब्ध हो सकेगा। सरकार यह निश्चय बड़ा निश्चय है और इसके तहत बड़े पैमाने पर सर्वेक्षण कार्य चल रहा है। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की तकनीक पर आयोजित प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया और प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा निर्मित मोबाइल आधारित अनुश्रवण प्रणाली ई-पेयजल और ई-चापाकल का भी शुभारंभ किया गया। इस मोबाइल एप्प की सहायता से पाइप जलापूर्ति योजनाओं एवं चापाकलों का सतत्अ नुश्रवण तथा कार्यक्षमता प्रदर्शन का आकलन कर जल सुलभ कराया जायेगा। कार्यक्रम में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण एवं विधि मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, विकास आयुक्त शिशिर सिन्हा और प्रधान सचिव लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण अंशुली आर्या समेत कई अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: