पुलिस की सहायता से ग्राम कचहरियों में स्थानीय विवादों के समाधान हो : नीतीश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 23 जुलाई 2016

पुलिस की सहायता से ग्राम कचहरियों में स्थानीय विवादों के समाधान हो : नीतीश

nitish-to-panchaat-epesantative-web-casting
पटना 22 जुलाई, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्थानीय स्तर के विवादों के निपटारे में ग्राम कचहरियों की भूमिका को अहम बताते हुए राज्य के सभी पुलिस अधीक्षकों को ऐसी सभी मामलों को उन्हें हस्तानांतरित करने का निर्देश दिया है । श्री कुमार ने आज यहां मुख्य सचिवालय स्थित सभागार से वेबकास्टिंग के माध्यम से नवनिर्वाचित ग्राम कचहरी के सरपंचों और उप सरपंचों के एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न धाराओं में ग्राम कहचरी को स्थानीय स्तर पर छोटे-मोटे विवादों के समाधान में मदद पहुंचाने का कानूनी हक है । 

उन्होंने कहा कि पुलिस की सहायता से ग्राम कचहरियों में स्थानीय स्तर के विवादों के समाधान हो सकता है । मुख्यमंत्री ने कहा कि कानूनी मुद्दों में सरपंचों और उप सरपंचों की मदद के लिए न्यायमित्र नियुक्त किये गये हैं । उन्होंने पुलिस अधीक्षकों को उन मामलों को हस्तांतरित करने का निर्देश दिया जो ग्राम कचहरियों के क्षेत्राधिकार में आते हैं । उन्होंने कहा कि थाना अगर मामलों के निष्पादन में ग्राम कचहरी का सहयोग करेगा तो मामलों के निष्पादन में काफी तेजी आयेगी । साथ ही थाना पर से अनावश्यक बोझ भी हटेगा। श्री कुमार ने कहा कि कहा कि सरपंचों और उप सरपंचों को ग्राम कचहरियों के अधिकारों से वाकिफ कराने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जाना चाहिए । उन्होंने नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों से इस बात की शपथ लेने को कहा कि वे शराब नहीं पीयेंगे और दूसरे को शराब से दूर रहने के लिए जागरूक करेंगे । उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा सामाजिक कार्य है, शराबबंदी से सामाजिक परिवर्तन की बहुत बड़ी नींव रखी गयी है, उसे सफल बनायें। 

कोई टिप्पणी नहीं: