पटना 24 जुलाई, केन्द्रीय खाद्य ,उपभोक्ता मामले एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के अध्यक्ष रामविलास पासवान ने आज कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार में कानून -व्यवस्था की स्थिति बद से बदत्तर हो गयी है तथा इसी का परिणाम है कि हाल के दिनों में दलित उत्पीड़न की घटनाओं में वृद्धि हुयी है । श्री पासवान ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश में बिगड़ती हुयी कानून - व्यवस्था पर से लोगों का ध्यान हटाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी का ढिंढोरा पीट रहे है । देश में शराबबंदी करवाने चले हैं लेकिन श्री कुमार अपने ही राज्य में शराब बनाने का लाईसेंस दिये हुए है । उन्होंने कहा कि आये दिन जहरीली शराब पीने से जितने लोग अब मर रहे है उतना शराब पीने से नहीं मरते थे । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि गुजरात के उना में दलित पर हुए हमले की संसद में निंदा की गयी । इस मामले की जांच के लिये विशेष न्यायालय का गठन कर 60 दिनों के अंदर आरोप पत्र दाखिल करने को कहा गया है । उना की घटना पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी राजनीति करने के इरादे से वहां गये थे । उन्होंने कहा कि बिहार में आये दिन दलितों के साथ जुल्म किये जा रहे हैं, यह प्रदेश के मुखिया को दिखाई नहीं पड़ रहा है ।
श्री पासवान ने कहा कि दो दिन पूर्व किशनगंज जिले के कटहलबानी में महादलित परिवार की महिलाओं की पिटाई की गयी और इसके बाद उन्हें अर्द्धनग्न किया गया । घटना के एक दिन बाद लोगों के दबाव पर प्राथमिकी दर्ज की गयी । उन्होंने कहा कि मात्र दो डिसमिल जमीन के लिये दबंगों ने इस घटना को अंजाम दिया । दबंग लोग जबरन दलित परिवार के भूखंड पर दुकान बनवाना चाहते थे । केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इसी तरह मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा में लाल बाबू रजक को जान से मारने की कोशिश की गयी । इस मामले में भी सिर्फ लीपापोती की जा रही है । उन्होंने कहा कि रजक परिवार को अभी तक न्याय नहीं मिल सका है । इसी तरह दरभंगा जिले मनीगाछी थाना के पैठान केवई गांव में 16 जुलाई को एक दलित लड़की के गले में फंदा डालकर मारने का प्रयास किया गया । दलित लड़की से महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजागार गारंटी योजना (मनरेगा ) में कमीशन की मांग की गयी थी और नही देने पर घटना को अंजाम दिया गया । श्री पासवान ने कहा कि इस तरह की घटनाएं आये दिन हो रही है लेकिन मुख्यमंत्री श्री कुमार और महागठबंधन के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को तनिक भी शर्म नही आ रही है । उन्होंने कहा कि राजद के कार्यकाल में दलितों के खिलाफ तीन बड़ी हिंसक घटनाएं हुयी थी जिनमें , लक्षमणपुर बाथे , मिंयापुर और बथानीटोला शामिल है । इन तीनों घटनाओं में कुल 113 दलितों की हत्या हुयी थी । इस मौके पर पार्टी के सांसद चिराग पासवान , सांसद रामचन्द्र पासवान और प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस भी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें