पटना 19 जुलाई, जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के संरक्षक और सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने आज आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गलत नीतियों के कारण पासी समाज के 20 लाख से अधिक लोग बेरोजगार हो गए हैं। श्री यादव ने यहां बयान जारी कर कहा कि मुख्यमंत्री ने घोषणा की थी कि पासी समाज के लोगों को सहकारिता के माध्यम से रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा, लेकिन आज तक उनके लिए रोजगार की कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गयी। अब तक ताड़ी बेचने के आरोप में चार सौ से अधिक लोगों को जेल भेजा जा चुका है। सांसद ने कहा कि रोजगार के अभाव में पासी समाज के लोगों के समक्ष भूखमरी की समस्या उत्पन्न हो गयी है और वे लोग रोजगार की तलाश में पलायन करने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार सभी स्कूलों में शिक्षकों की सौ फीसदी उपस्थिति की घोषणा करती है, जबकि स्कूलों में न शिक्षक हैं और न छात्र। पढ़ाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। श्री यादव ने कहा कि पढ़ाई के अभाव में परीक्षा के दौरान छात्रों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिहार इंटर टॉपर घोटाला भी शिक्षा में बदहाली का ही परिणाम है। यदि प्रारंभिक स्कूलों से शिक्षा की व्यवस्था सुदृढ़ होगी तो शिक्षा का आधार मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में कमजोर, वंचित और गरीबों के हक की लड़ाई जन अधिकार पार्टी लड़ेगी। इसके लिए पार्टी के संगठन को पंचायत स्तर पर मजबूत किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें